गुंजेपार से मांढल रोड पर जानलेवा खडडो की वजहसे जनता, विधार्थी तथा कास्तकार परेशान है,
सड़कों पर बारिश का पानी ऐसे जमा होता है मानो, छोटे छोटे तालाब बने हो. ऐसे में इन गड्ढों वाली सड़कों की हालत ऐसी बन चुकी है कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। हास्यास्पद तो यह है कि यह प्रशासन को दिखाई दे रहा है फीर भी कुछ हो नही रहा. लाखों रुपये खर्च कर बनाई इन सड़कों की दशा और दुर्दशा को देखने वाला कोई नहीं है। दिन के समय में तो फिर भी गनीमत है, पर रात का सफर तो बिल्कुल ही गवारा नही इसलिये आने जाने वाले पूछते है की।गुंजेपार से मांढल रोड पर यातायत की भरमार है स्कुली बच्चे, किसान लोग, लाखांदूर ऑफिस मे आवागमन करनेवाले, मार्केट जाने वाले, ट्रॅक्टर मोटारसायकल, से जानेवाले सभी प्रकार का यातायत है फीर भी खस्ता हालत की वजह से, लोग परेशानी का सामना कर रहे है. इसलिये प्रशासन से जनता की मांग है की जल्द से जल्द रोड की हालत सुधारी जाये.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu