सरकार की आत्मसमर्पण योजना, एक वर्ष के दौरान विभिन्न संघर्षों में माओवादियों के खात्मे और हिंसा के जीवन के कारण आज तक, वरिष्ठ माओवादियों सहित कई चरमपंथी माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। वहीं, बड़ी संख्या में माओवादी आत्मसमर्पण कर रहे हैं क्योंकि पुलिस बल ने आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों का पुनर्वास किया है। हाल ही में २ लाख रुपये का इनाम धारी करिश्मा उर्फ गंगा उर्फ सविता अजय नरोठी नाम की एक महिला नक्सली ने CRPF के उप महानिरीक्षक मानस रंजन के सामने आत्मसमर्पण किया जिसके बाद उन्होंने उसे गढ़चिरौली जिला पुलिस बल के हवाले कर दिया। बता दे की करिश्मा उर्फ गंगा उर्फ सविता अजय नरोठी उम्र – 20 साल ये चातगाव दल में सदस्य के रूप में कार्यरत थी। उन पर मारपीट के चार आरोप लगाए गए थे और सरकार ने 2 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu