गट प्रवर्तक का  होगा  दस दिन मै तबादला । 

बिते कही महीनो से दहेगाव  प्रा आरोग्य केद्र अंतर्गत कार्य कर रही आशा वर्कर अपने ही  समु ह  प्रवर्तक के रवैये सै परेशान होकर थी । समुह प्रवर्तक की लिखित शिकायत संबधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी य  को करने के बावजूद समु ह प्रवर्तक के खिलाफ कारवाई नही होने सै यहा की आशा प्रवर्तक मानसिक तनाव मै काम कर रही थी ।

रोजाना होने वाली परेशानी सै लग आकर तथा यहा के स्थानिक अधिकारी  समु ह प्रवर्तक के खिलाफ शिकायत करने के बावजूद  कारवाई नही करने की वजह से यहा की पिडीत आशा वर्कर ने नागपुर जिलहे के पालकमंत्री नितिन राउत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिलहा आरोग्य अधिकारी, जिलहाधिकारी और अन्य विभागों मै समु ह प्रवर्तक के खिलाफ लिखित  शिकायत दजॅ  की थी । फिर भी समुह प्रवर्तक के खिलाफ कारवाई नही।होने से परेशान हुई आशा वर्करो ने समुह प्रवतॅक का यहा से तुरंत तबादला  कीया जाये जो आशा वर्करो को इस समुह प्रवर्तक के होने वाली परेशानी सै  निजात मिल सके और अपना कार्य सुचारु रुप से कर सके।इसलिए 24 माचॅ सै पारशिवनी के गांधी चौक मै भुक हड़ताल कर अनशन  पर बैठी थी।  अपनी मांगो को लेकर अनशन पर बैठी महीलाये गट प्रवर्तक के रवैये से मानसिक तनाव का सामना कर रही थी । जो जानलेवा साबित हो सकता था । अपने उपर हो रहै अन्याय के खिलाफ दर बदर भडक रही आशा वर्कर   महीला न्याय नही मिलने से आखिर कार काम बद कर अनशन पर बैठी थी।

आशा वर्कर की माग जायज होने सै और करोना काल मै आशा वर्कर एक महत्वपुर्ण भुमिका निभा रही थी जो अनशन पर बैठने से आरोग्य विभाग के लिये  यह चिता का विषय था । जिलहा परिषद अध्यक्षा रंक्षमी बर्वेने इस धटना को गंभीरता से लेते हुये शुक्रवार को सुबह आरोगय विभाग के अधिकारी यो के साथ अनशन स्थल पर जाकर अनशन कारी आशा वर्कर की समस्या सुनी जो वाजिब थी   जो उसे दूर करना बहोत जरुरी था।  इसलिये आशा वर्करो द्वारा की जा रही माग सही होने सै तुरंत यहा की समुह प्रवर्तक का तबादला दस दिन के भीतर  करने का आश्वासन अध्यक्षा द्वारा  दिया गया।दस दिन मै  प्रवर्तक का तबादला दुसरी जगह करने का लिखित  आश्वासन  दिया गया । वही आशा वर्कर को आशवसत किया गया  जिसे आशा वर्करो ने मान लिया और अपना अनशन स्थगित करते हुये समाप्त किया।
आशा वर्करो को दि जाने वाली सुरक्षा सामुग्री  अवाटीत नही करने के बावजुद  अधिकारी यो द्रारा  सामुग्री दि जाने की बात सामने आई है । जो आशा वर्करो न  इस बात को सिरे से नकारते हुये हमे कीसी प्रकार की सुरक्षा सामूग्री   हमारे गट प्रवर्तक द्रारा नही दी गई। फिर भी तालुका आरोग्य अधिकारी  को  सुरक्षा सामुग्री  का आवटन किया गया है बताया गया  जो सत्य नही है ।  सुरक्षा सामूग्री मै धांधली होने का अंदेशया आशा वर्करो द्रारा लगाया जा रहा है ।जिसकी जाच होना आवश्यक होने सै जि। प ।अध्यक्षा  रक्षमी बर्वे ने इस विषय मै जा च  कर कारवाई करने के आदेश अनशन स्थल पर  ता।आरोग्य अधिकारी प्रशात वाध को दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *