कामठी।
सरपंच परिषद संघठन के कामठी तालुका अध्यक्ष व खैरी ग्राम पंचायत के सरपंच बंडू कापसे ने आज गुरुवार को रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर विजया बनकर से मुलाकात कर नुकसान भरपाई की मांग करते हुए शिकायत की है कि कोराडी महाजेनको के अंतर्गत आने वाला ख़साडा राख बांध फटने से राख व केमिकल युक्त पानी ख़साडा, मसाडा, कवठा, खैरी, वारेगांव के किसानों के फसलों का हो गया है, साथ ही राख व केमिकल मिश्रित पानी से गांव कुएं के पानी प्रदूषित हो गये है। उक्त शिकायत पर उपजिलाधिकारी विजया बनकर ने सरपंच बंडू कापसे को आश्वासन दिया कि संबंधित विषय पर जांच कर उचित कार्यावाई करते हुए समस्या का समाधान कारक निवारण किया जाएगा।