कृषी तकनीक व्यवस्थापन विभाग (आत्मा) तथा तालुका कृषी अधिकारी कार्यालय पारशिवानी की और से बोरी सिंगोरी के प्रगतशील किसान विजय ईखार के खेत पर धान फसल को लेकर खेती पर कार्यशाला आयोजित की गई| इस समय मार्गदर्शक के रूप मे आत्मा के तालुका तकनीक व्यवस्थापन मनोज नासरे, सहायक तकनीक व्यवस्थापन प्रमोद सोमकुवर व कृषी सहायक बोरी सिंगोरी जुबेर शेख उपस्थित थे| कृषी तकनीक व्यवस्थापन विभाक आत्मा अंतर्गत वर्ष 2022 -23 मे पारशिवानी तहसील के बोरी सिंगोरी मे खेत पर आत्मा की और से पी.के.व्ही. तिलक प्रत्येशिक के माध्यम से धान की पट्टा पद्धती से रोपाई की गई| किसान आधुनिक तकनीक का उपयोग कर धान फसल का उत्पादन ले व अन्य किसान को भी इसकी जानकारी मिले, इस उद्देश से किसान के खेत पर खेती शाला का आयोजन किया गया| इस दोरान तहसील मे मिटी का परिक्षण के लाभ, जमीन एवं बिजो का चलन, बिजो की क्षमता व बिजो की प्रक्रिया, गादी वाफा तैयार करणे, नर्सरी रोपाई करणे एस. आर. आई. व पट्टा पध्दत, संतुलित खाद का उपयोग, एकात्मिक किट व्यवस्थापन, तन नियंत्रण के लाभ व पाणी का उचित नियोजन पर विस्तृत मार्गदर्शन किया| खेत मे जा कर कीटक व रोग के निरीक्षण किया और सबी को मित्र कीटक के बारे में मार्गदर्शन दिया। इस समय सभी ताकनीक अधिकारी ने अपने विचार व्यक्त कीए। कृषी सहायक ने निविष्ठा योजना ओ पर जाणकार दी। खेतीशाला में बोरी सिंगोरी के बंडी संख्या मै किसान उपस्थित थे।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu