चोरों के कारण एक तरफ नागपुर स्टेशन पर यात्रियों के सामान की सुरक्षा ताक पर रखी हुई तो दूसरी तरफ स्टेशन परिसर में खुलेआम अतिक्रमण करके सिगरेट-गुटखा बेचा जा रहा है. खास बात है कि यहीं पूरी रात चाय की टपरी भी चलती है लेकिन रेलवे सुरक्षा बल की नजर से ये सब ओझल है. वहीं करोड़ों की लागत से लगे सीसीटीवी कैमरे भी इस अतिक्रमण को देख नहीं पाते.
स्टेशन के निकासी द्वार के ठीक भीतर लगी यह चाय की टपरी और सिगरेट-गुटखे का यह धंधा काफी लंबे समय से चल रहा है. देर रात पूरे शहर के असामाजिक तत्व स्टेशन परिसर में इस टपरी से चाय लेकर सिगरेट का धुआं उड़ाते रहते हैं लेकिन आरपीएफ को दिखाई नहीं देते. कोविड के बाद से प्राइवेट कैब स्टेशन परिसर के भीतर से सवारियां नहीं बैठा सकतीं. ऐसे में ट्रेन से नागपुर पहुंचे यात्रियों को अपना सामान लेकर इसी रास्ते से बाहर निकलना पड़ता है, ताकि कैब में सवार हो सकें. इनमें महिला यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है क्योंकि उन्हें सिगरेट के कश से हवा में उड़े धुएं के बीच से निकलना पड़ता है. यदि महिलाओं के साथ बच्चे हों तो शर्मनाक स्थिति समझी जा सकती है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu