खापरखेड़ा: खापरखेड़ा क्षेत्र में दिन-ब-दिन कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। साथ ही आरटीपीसीआर जांच में भी बढ़ोतरी हो रही हैं। चिचोली(खापरखेड़ा) स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत कोविड-19 (आरटीपीसीआर) जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र, बिजलीघर अस्पताल, वलनी वेकोलि अस्पताल में रोजाना तीनों जगहों पर हर दिन कोरोना जांच कैंप लगाया जा रहा है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों, मुख्य बाजारपेठ में भी कोरोना का जांच कैंप लगाया जा रहा। मंगलवार को कोव्हिड- 19 जांच के लिए चिचोली स्वास्थ्य केंद्र से कुल 80 लोगों की, बिजलीघर अस्पताल से चार लोगों की, वलनी वेकोलि अस्पताल से 5 लोगों की जांच करवाई गई। जिसमें बुधवार को आयी हुई रिपोर्ट में स्वास्थ्य केंद्र से 15 मरीज, बिजलीघर अस्पताल से 4 मरीज, वलनी वेकोलि अस्पताल से 2 मरीज संक्रमित मिले। बताया जा रहा है की एक विद्यालय में एक ही दिन में 13 अध्यापक कोरोना संक्रमित पाए गए। एक ओर शासन ने ऑफलाइन स्कूल शुरू करने अनुमती दे चुकी हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ अध्यापकों की कोरोना जांच करवाई तो एक ही दिन में कुल 13 शिक्षक संक्रमित मिले। जिसके चलते पालकों मे भी बच्चे स्कूल भेजने के लिए संभ्रम की स्थिति बन गई हैं। क्षेत्र में कोरोना के पहले चरण में मृत्यु दर अधिक रहने के बावजूद सिर्फ 661 मरीज संक्रमित पाए गए थे। दूसरे चरण में 3075 मरीज कोरोना पीड़ित मिले थे। तिसरे चरण में अबतक 369 मरीज मिलने की जानकारी मिली हैं। जब से कोरोना संक्रमण शुरू हुआ तभी से आज त अंदाजन 4444 लोग संक्रमित हुए। मंगलवार को पाये गये संक्रमितो में 10 पुरुष और 11 महिलाओं का समावेश है। कोरोना संक्रमण मिटाने के लिए शासन प्रतिबंधात्मक सभी उपाययोजना कर रही। प्रतिबंधात्मक कोरोना टिकाकरण में पहला डोज 41606, दूसरा डोस 28638,एंव बुस्टर 269 लोगों ने लगवाया। ग्रामीण भागो में शासन के आदेशानुसार स्कुल शुरू होने की खबर मिलते ही शिक्षको ने अपनी कोरोना जांच करवाना शुरू किया। कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र में अध्यापकों भीड़ उमड़ने लगी।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu