खबर प्रकाशित होते ही रातों-रात अवैध रेत भंडारण गायब मामला खापा क्षेत्र का

खापा क्षेत्र में कन्हान नदी से अवैध रेत चोरी का सिलसिला कई दिनों से जारी है। जिसके चलते माहुली माय मार्ग पर बैल बाजार के पीछे अवैध रेत चोरों ने अवैध रेत भंडारण किया था। जिसकी सुत्रोद्वारा जानकारी मिलने पर दैनिक नागपुर मेंट्रो समाचार व बिसीएन केबल नेटवर्क चैनल टिम ने स्ट्रिंग ऑपरेशन किया। इस मामले में अवैध रेत भंडारण किसका था ? यह जानकारी खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल पाई। और ना ही कोई लोंग बता सके। आज बुधवार को अवैध रेत भंडारण के बारे में जानकारी मिली तो पता चला कि जैसे ही सोमवार, मंगलवार को दैनिक नागपुर मेट्रो समाचार पर “खापा क्षेत्र में अवैध रेत का भंडारण” शीर्षक तले खबरें प्रकाशित होते ही अवैध रेत भंडारण को रातो रात गायब किया गया। लेकिन यह अवैध रेत भंडारण किसने गायब किया यह पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा है कि रेत भंडारण गायब कैसा हुआ ? क्या शासन प्रशासन ने जब्ती तो नहीं किया? ऐसी भी चर्चा क्षेत्र के लोगों में हो रही। अवैध रेत चोरी मामले से शासन प्रशासन को लाखों रुपए का चूना लग रहा। राजस्व विभाग अवैध रेत भंडारण करने वाले रेत चोरों का पता लगाएगी क्या ? ऐसा सवाल खापा की जनता कर रही।खापा पुलिस थाने के थानेदार मानकर से मोबाइल द्वारा संपर्क करने पर उन्होंने बताया की रेत भंडारण जप्ती के अधिकार महसूल विभाग को है। हमें इसके बारे में पता नहीं। हम अवैध रेत वाहतूक पर कार्रवाई करते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *