नागपुर जिले की पारशिवनी तहसील में स्थित गोंडेगांव कोलवासरी एवं वेकोलि की वजह से वराडा, यसंभा, घाटरोहणा गांव के नागरिकों को होने वाली परेशानी को जानने के लिए खनिकर्म एवं बंदरगाह मंत्री दादा भूसे के द्वारा प्रभावित क्षेत्र का दौरा विधायक एड. आशिष जायसवाल के साथ किया गया. पारशिवनी तहसील प्राकृतिक वन एवं खनिज संपदा से भरपूर माना जाता हैं.इसी लिए क्षेत्र में कोयला खदानों के साथ कोलवासरी की उपस्थिती भी आसानी से देखी जा सकती हैं. इन कोयला खदान के साथ कोलवासरी ने जहां क्षेत्र में रोजगार दिया हैं, वहीं पर इनकी वजह से क्षेत्र की लगभग 400 एकड किसानों की भूमि धूल, दूषित पानी, जलजमाव की वजह से प्रति वर्ष बरबाद हो रही हैं. इस प्रकरण को लेकर 14 फरवरी को पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के द्वारा दौरा करने के बाद 21 सिंतबर को राज्य कैबिनेट मंत्री दादा भूसे के द्वारा बराडा, यसंभा, घाटरोहणा क्षेत्र का दौरा कर प्रत्यक्ष स्थिती को देखने के बाद पिडिंतो से चर्चा कर समाधान निकालने की बात अपने संबोधन में मंत्री महोदय के द्वारा कहीं गई हैं. इस दौरे में विधायक एड. आशिष जायसवाल के द्वारा स्थानीय नागरिकों एवं किसानों की समस्या को मंत्री के सामने रखा गया. ज्ञात हो की बराडा गांव के किसान पिछले 12 वर्ष से वेकोलि प्रबंधन एवं कोलवासरी की दूषित कार्यप्र्रणाली का विरोध कर रहें हैं, तथा समय समय पर बडे नेताओं के संर्पक में आकर स्थानीय नागरिकों एवं किसानों के द्वारा आंदोलन, चक्का जाम आदि भी किया जाता रहा हैं, जिसमें वेकोलि एवं कोलवासरी के अधिकारी नागरिकों एवं किसानों को कुछ ना कुछ नई संकल्पना बताकर हमेशा से चुप करा दिया जाता रहा हैं. इस पर मंत्री दादा भूसे के आने के बाद स्थानीय नागरिकों एवं किसानों की समस्या हल होने की उम्मीद बंधने लगी हैं. इस बीच खनिकर्म मंत्री दादा भूसे के द्वारा खनिकर्म पशु वितरण योजना में हुई धांधली को लेकर वरिष्ट अधिकारियों को जहां कडी फटकार लगाई हैं, वहीं पर नियमों का पुरी तरह से पालन करने के साथ ही योजना के सहीं लाभार्थीयों की पहचान कर योजना को क्रियान्वन करने की बात कही हैं. खनिकर्म मंत्री के द्वारा कोलवासरी परिसर में पौधरोपण भी किया गया, जिसमें स्थानीय विधायक एड आषिश जायसवाल के नाम का भी पौधरोपण किया गया।इस अवसर पर खनिकर्म विभाग के वरिष्ट अधिकारियों सहित एसडीओं,तहसीलदार,स्थानीय सरपंच, उपसरपंच, स्थानीय नागरिक, किसान सहित वेकोलि एवं गोंडेगांव कोलवासरी के सभी बडे अधिकारियों की उपस्थिती रही हैं.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu