खदान में भरे पानी में जंगली जानवर गिरने का खतरा

वर्धा।

कारंजा तहसील के नारा गांव समीप गिट्टी क्रेशर और खदान में बारिश का पानी यू भरा है जैसे मानो तालाब इस गहरे खदान में भरे पानी से जंगली जानवर या अन्य किसी को गिरने का खतरा होने की संभावना जताई जा रही है। इस पर राजस्व विभाग, पर्यावरण विभाग, इनकी तरह वन विभाग भी इस पर अनदेखा कर रहा है। आश्चर्य की बात यह है की वन विभाग को लगकर 100 मीटर के दायरे में ऐसे खदान में गहरे खड्डे या खुदाई की कोई परमिशन दी नहीं जाती या फिर वन विभाग द्वारा एनओसी भी नहीं दी जाती ऐसे में वन विभाग ने इस पर नियम अनुसार कार्यवाही करनी चाहिए। इसी के चलते प्रल्हाद मोटवानी और संजय सातपूरे इनकी खदान में हो रही ब्लास्टिंग और गिट्टी क्रेशर की धूल से फसल के नुकसान होने की शिकायत बाजू के किसान अंबादास दंडाले ने प्रशासन की तरफ दी थी इसके बावजूद यहां पर रात दिन ब्लास्टिंग का काम चल रहा है अब बारिश में इस खदान में पानी भरा होने से जानवर गिर पढ़ने की संभावित तिथि दिख रही है किसान की शिकायत का भी निपटारा अभी होने का बाकी है प्रशासन ने इस पर ध्यान देना अनिवार्य हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *