मुंबई। (एजेंसी)।
क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी ने गोरेगांव से दूसरे विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने उसके पास से काफी मात्रा में कोकीन बरामद की हैं। एनसीबी ने बताया कि यह नाइजीरिया का नागरिक है। इसका नाम ओकारो औजामा है।
कहा है कि यह विदेशी नागरिक ड्रग्स केस की अहम कड़ी है। उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसको मिलाकर क्रूज ड्रग्स केस में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इधर, क्रूज ड्रग्स केस में मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन खान की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। 6 रातें एनसीबी कस्टडी में काटने के बाद वे दो रातें ज्युडिशियल कस्टडी में बिता चुके हैं, लेकिन उन्हें जमानत मिलने पर अभी भी कई सवाल हैं। उनके वकील सतीश मानशिंदे ने शनिवार शाम को सेशन कोर्ट में उनकी जमानत की याचिका दायर की थी, लेकिन इस पर सुनवाई सोमवार को होगी। यानी आर्यन को अभी एक और रात आर्थर रोड जेल में बितानी होगी।
आर्यन की जमानत का विरोध करेगी एनसीबी
एनसीबी भी आर्यन की जमानत का विरोध करने वाली है। दरअसल ड्रग्स केस में गिरफ्तार किए गए अचित कुमार भी ज्युडिशियल कस्टडी में हैं। एनसीबी कोर्ट में यह दलील दे सकती है कि वह दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करना चाहती है, इसलिए आर्यन को बेल न दी जाए। अगर कोर्ट ने एनसीबी की यह दलील मान ली, तो आर्यन को कुछ और दिन जेल में बिताने होंगे।