क्राइम ब्रांच पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर गिरोह

नागपुर। (नामेस)।
नागपुर क्राइम ब्रांच की यूनिट 4 की टीम ने एक ऐसे चोरों के  गिरोह को पकड़ा है जो कि पिछले कई दिनों से शहर के भीड़भाड़ वाली जगहों से दुपहिया गाड़ियों को चुरा कर मध्य प्रदेश के सिवनी में ले जाकर बेच रहे थे। इस मामले में अभी तक 6 आरोपी पुलिस के हाथ लगे हैं, जिनके पास से 8 बाइक सहित करीब 3 लाख रुपये के माल को बरामद किया गया है।नंदनवन पुलिस थाना अंतर्गत कुछ दिन पहले एक दुपहिया वाहन चोरी होने की शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उसकी जांच शुरू की थी। जांच के दौरान ही पुलिस को इस चोरी को वाठोड़ा निवासी सौरभ ब्रमहे और खरबी निवासी संजय अधिकारी नामक चोरों के द्वारा अंजाम दिए जाने की बात का पता चला था, जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की दुपहिया गाड़ी बरामद कर ली।आरोपियों ने पूछताछ में चिमनाखोरी तहसील बरघाट, सिवनी निवासी अपने एक अन्य साथी दीपकनाथ परिहार के बारे में पुलिस को बताया, जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। इन तीनों ने मिलकर ही नागपुर शहर से पिछले कुछ समय से दुपहिया वाहन चोरी की कई वारदात को अंजाम देने की भी कबूली दी है, जिसके बाद उनकी निशानदेही पर करीब 8 दुपहिया गाड़ियों को भी बरामद किया गया है।सिवनी में ये चोरी की गाड़ियां जिन लोगों को  आरोपियों ने बेची थी, उन लोगों को भी पुलिस ने इस मामले में सहआरोपी बनाया है, जिसके बाद सिवनी से ऐसे 3 आरोपियों केदार राहांगडाले, राकेश पंचेश्वेर और अनिल कुमार यादव को भी गिरफ्तार किया है।इस कार्यवाही को अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) सुनील फुलारी के मार्गदर्शन में डीसीपी गजानन राजमाने, एसीपी भीमानंद नलावडे के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक विश्वनाथ चव्हाण, सहायक पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश सोनटके, पीएसआई अतुल इंगोले, रविंद्र पानबुड़े, बबन राउत, दीपक चोले, युवानंद कडू ने मिलकर अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *