कोरोना: 3993 नए मामले, 108 की मौत

नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब लगातार कमी देखी जा रही है. मंगलवार को देशभर से कोविड संक्रमण के 3993 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 108 मरीजों की मौत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 50 हजार से भी कम रह गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान हुई 108 मौतों के बाद कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 5,15,210 पर पहुंच गया है. जबकि भारत में कोरोना के एक्टिव मरीज कम होकर 50 हजार से भी कम यानी 49,948 रह गए हैं, जो कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने जानकारी दी है कि सोमवार को भारत में संक्रमण से 8055 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 4,24,06,150 हो गई है. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.46 प्रतिशत है. विकली पॉजिटिविटी रेट 0.68 प्रतिशत है. वहीं, रिकवरी रेट अब 98.68 प्रतिशत हो गया है. इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि देश में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 8,73,395 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 77.43 करोड़ हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *