कोरोना से बचाव व संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए प्रशासन सख्त हुए। अधिकारियों ने शुक्रवार को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग जांच के लिए वाड़ी शहर में विशेष अभियान चलाया। साथ ही नए नियम के तहत वाड़ी के बॉर्डरो पर तगड़ा बंदोबस्त रखा गया၊ वाड़ी 10 नंबर नाके पर विशेष मोहीम चलाई गई၊
राज्य में लॉकडाउन की घोषणा होते ही पुलिस प्रशासन अधिक सख्त हुए၊ इस दौरान लोगो ने सरकार के दिए दिशा निर्देश आदेश का पालन करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कड़क अभियान चलाया गया၊ वाड़ी शहर पूर्णरूप से ११ बजे से बंद था၊ शहर में ब्रेक द चेन अंतर्गत कार्रवाई अभियान शुरू हुआ है उस मुताबिक नागरिकों ने पुलिस प्रशासन व स्थानीय प्रशासन को सहयोग करने का आह्वान वाड़ी पुलिस निरीक्षक प्रदीप सूर्यवंशी इन्होंने किया၊ सड़कों पर बेवजह आवागमन कर रहे लोगों को भी चेतावनी दी गई। नाका नंबर 10 पर प्रत्येक गाड़ी की जांच की गई और उन्हें सावधान किया गया၊ बाईक पर सफर करने वालो डब्बल सिट पर जुर्माना ठोका गया तो कार में तीन से जादा यात्री होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का चालान दिया गया၊ पुरा दिन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पुलिस द्वारा दोपहिया वाहनों के कागजात, डिक्की आदि की जांच की गई। इस अवसर पर वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने की भी सलाह दी गई। वाहन जांच में बिना कागजात के वाहन चलाने वालों में भय देखा गया। इससे अफरा-तफरी फैल गई।इस दौरान वाडी थाना पीआई प्रदीप सूर्यवंशी, एमआयडीसी यातायात विभाग पीआई राजेन्द्र पाठक, एपीआई गोपीका कोडापे, पीएसआई गजानन मोघे,पीएसआय शकंतला बोबडे, राजेन्द्र पाटील, चिंताहरी लटपटे, राजू कास्देकर के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारीओं ने बोर्डर पर बंदोबस्त में शामिल थे၊