डॉ राजरतन सदाव्रते (छातिरोगताद्न्या) के अनुसार , इस के पहले के कोरोना मरीजों के फेफड़ो में धीरे धीरे बदलाव दिख रहे है।
गए कुछ दिनों से मुंबई के साथ राज्य में कोरोना पीड़ितों के संख्या और बढ़ रहे है। महत्वपूर्ण बात यह है की नए कोरोना के आने से कोरोना पीड़ितों के छाती के एक्स रे में कमल का बदलाव हुआ है।
एक्सरे रिपोर्ट में मरीजों के फेफड़ो की अवस्था काफी गंभीर दिखाई दी है। कोरोना मरिजिओ के फेफड़े सफ़ेद हुए है, ऐसा दवा वैद्यानिक क्षेत्र के तद्न्य ने किया है।
डॉ राजरतन सदाव्रते , इनके अनुसार इसके पहले कोरोना रुग्णो के फेफड़ो में धीरे धीरे बदलाव नजर आरा था। लेकिन अब फेफड़ो में और भी बुरा बदलाव हो रहा है।
ऐसे समय में इस पर उपचार करना कठिन हो रहा है। कोरोना मरीजों को सास लेने में तकलीफ हो रही है। रुग्णो में बहोतसे मरीज कोई और बीमारी से पीड़ित है।