कोरोना पाबंदियों के बीच गणेश मूर्तियों का विसर्जन

कामठी।

कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू पाबंदियों के बीच गणेशोत्सव त्योहार को मनाया गया। कामठी शहर व ग्रामीण भागो में गणेश उत्सव मूर्तियों का विसर्जन दिन रविवार को कृत्रिम जलाशयों में मूर्तियों का विसर्जन किया गया। जिसमें जुलूस निकालने पर रोक लगाई गयी थी। विसर्जन की प्रक्रिया तहसीलदार अक्षय पोयाम व स्टाफ, कामठी नगर परिषद अध्यक्ष शाहजहां सफात अंसारी, उपाध्यक्ष अहफ़ाज़ अहमद अब्दुल शकूर, मुख्याधिकारी संदीप बोरकर व अन्य स्टाफ, पंचायत समिति सभापति उमेश रड़के, खंड विकास अधिकारी अंशुजा गराटे व स्टाफ व ग्राम पंचायतों, कामठी पुलिस की मदद से की गई। वहीं ग्रामीण भाग के रनाला ग्राम पंचायत परिक्षेत्र में सरपंच स्वर्णा प्रशांत साबरे व सचिव राजू फरकाडे के मार्गदर्शन में निर्मित कृत्रिम जलाशय में प्रतिमा का विसर्जन करते समय नया कामठी थाना के क्राइम पुलिस निरीक्षक मंगेश काले अपने स्टाफ सहित डॉ. बी.एन. नंदी अपने परिवार सहित एवं रनाला के उद्योपति व सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत नागोराव साबरे, कामठी पत्रकार परिषद सहसचिव सुनील चलपे, बालाजी मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सहसचिव कमलाकर मोहोड़, सदस्य विजय दलाल, रनाला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र मोहोड़, आरपीआई जिला कार्याध्यक्ष सुधीर शंभरकर, बसपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नितिन सहारे आदि श्रद्धालुओं ने इस मनोकामना के साथ भगवान गणेश को अलविदा कहा कि अगले साल की शुरुआत में आकर कोरोना संकट का खात्मा करें।गणेश विसर्जन के दौरान इस बार प्रशासन ने चल समारोह निकालने की अनुमति नहीं दी गयी थी। बावजूद इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन झोन क्र 5 के पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल, सहायक पुलिस उपायुक्त रोशन पंडित के मार्गदर्शन में नया कामठी थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय मालचे, क्राइम पुलिस निरीक्षक मंगेश काले, जूना कामठी पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल शिरे, सहायक पुलिस निरीक्षक यूनुस शेख के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने निगरानी के कड़े प्रबंध किए थे। इसके अलावा उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी भी दी है कि इस दौरान किसी ने सांप्रदायिक सदभाव को बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन सब बातों को ध्यान में विसर्जन के समय प्रमुख जलाशयों पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में प्रतिमाओं का सादगीपूर्ण विसर्जन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *