नई दिल्ली. कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. जानकारों का कहना है कि यह महामारी की तीसरी लहर का आखिरी पड़ाव है. बीते 24 घंटे में भारत में कुल 27409 नए केस मिले वहीं 344 लोगों की जान चली गई. 76 दिनों के बाद कोरोना के इतने कम मामले सामने आए हैं। इससे पहले 30 नवंबर को 22775 केस मिले थे. वहीं तीसरी लहर की पीक 20 जनवरी को आई जब एक ही दिन में 3.47 नए केस दर्ज हुए. अभी देश में 423127 संक्रमित मरीज हैं. हालांकि इस संख्या में भी तेजी से गिरावट आई है. 23 जनवरी को यह संख्या 22.49 लाख हो गई थी. वहीं बीते 24 घंटे में 82 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो गए. अब तक कोरोना 5.09 लाख लोगों की जान ले चुका है. कोरोना का सबसे पहले असर केरल में ही देखा गया। तीसरी लहर की भी शुरुआत केरल से ही मानी जाती है. यहां अब भी बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 8989 नए केस मिले. यहां एक दिन में 69 मरीजों की जान चली गई. वहीं महाराष्ट्र में भी कोरोना अपना बहुत कहर बरपा चुका है. हालांकि अब लगातार नए मामलों में कमी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में यहां 1966 नए केस मिले और 12 लोगों की मौत हो गई. यहां अब तक 78 लाख से ज्यादा लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं. राज्य में कोरोना की वजह से 43416 लोग जान गंवा चुके हैं.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu