आध्यत्मिक गुरुवर्य राजकुमारजी बसवार व्दारा शिवोहम तंत्र श्री राजराजेश्वरी आश्रम शरभ गाँव परसोडीमे बुध्द पोर्णिमाके पावन पर समुचे विश्व पर आये कोरोना महामारी की बढती तीव्रता मे शिथलता तथा विश्व शांती हेतू महायज्ञ आयोजन कर.श्रुष्टी के निर्माता परमपीता परमेश्वर तथा चराचरमे विराजमान देवाधिदेव महादेव की अनुकंपा समस्त जगत पर रहे और कोरोना जैसी आपदाये और उनकी तिव्रता मे कमी आये तथा इस महामारीके चपेटमे आकर अपने प्राणोको गवानेवाली पावन आत्माओ के शांती हेतू इस महायज्ञ का आयोजन कीया गया था
इस अवसर पर क्षेत्रके अनेक मान्यवरो तथा शिवहोम तंत्र श्री राजराजेश्वरी आश्रम के सभी साधक साधिकाओने भाग लेकर विश्व शांती तथा कोरोना महामारी आनेवाले तीसरे चरणका प्रकोप विशेषतः ईसका असर अबोध बालकोपर पडने की बाते कही जारही है बच्चे देशका भविष्य है और उनकी सुरक्षा करणा हम सभीकी जबाबदारी है और पुजापाठ होम हवन हमारी सनातन संस्कृती एंव धरोवर जीसका उल्लेख हर आध्यात्मिक पुरानो और ग्रंथोमे है और परमपीता परमेश्वर होम हवन पुजा पाठसे प्रसन्न होकर समस्त मानव जातीपर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है विश्व कल्याण की इसी कामनासे यह भव्य महायज्ञ का आयोजन कीया गया इस पावन यज्ञकी आभा संपूर्ण आभामंडल मे प्रकाशमान होकर बढते कोरोना विषाणूओका नाश कर हमे पुर्ववत निरोगी,स्वस्थ एंवम भयमुक्त जिवन जीनेमे सहाय्यक होगी ऐसी आशा गुरुवर्य राजकुमार बसवारजी न कही…।
इस महायज्ञ को पवीत्र अग्नी को गुरुमाता दिप्ती जी एंव नागपुर जिलापरिषद के उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे व्दारा प्रज्वलीत कर उपस्थित सभी मान्यवरोने विश्व शांती एंव कोरोना विषाणूके नाश हेतू इश्वरसे प्रार्थना की…
इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे अँड्.अभय शर्मा, नगरसेवक दीपक बसवार, प्रा.साहेबराव वीरखरे,सुधीर माटे,दिलीप जैन निशिकांत देशमुख,श्री जय देशमुख,स्वप्निल देशमुख घनश्याम तुर्क,श्याम बसवार,राम बसवार,प्रदीप वर्मा,श्रीकांत वर्मा, राजेश लीलहारे,संजय शर्मा,शरद घोडसे,वंदना बसवार,उषा बसवार,कंचन लीलाहारे कल्पना वर्मा आदीने प्रमुख रुपसे उपस्थित रहकर इस महायज्ञ का लाभ लीया…