कोंढाली:
कोंढाली थाना क्षेत्र के हरदोली में रविवार तड़के 4 बजे के दौरान कोयले से लदे ट्रक में वायरिंग शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. सौभाग्यवश इस आग में चालक तथा क्लीनर की जान बच गई. नागपुर- मुंबई राजमार्ग के कोंढाली समीपस्थ हरदोली के फोरलेन पर रविवार तड़के सुबह 4 बजे नागपुर से(वापी) गुजरात की ओर जा रहा ट्रक (नंबर. एमएच/40-ए के 1381 नागपुर से आ रहा था. इस बीच ट्रक के केबिन में वायरिंग शार्ट होने से ट्रक कैबिन में आग लग गई.कमल चौक, नागपुर निवासी ट्रक चालक लक्ष्मण नायडू (40), और क्लीनर अमर सिंह चौहान (40) ने ट्रक को रोका और ट्रक से बाहर कूद गए। इस घटना की जानकारी कोंढाली पुलिस को घटना की सूचना दी गई. ऑन ड्यूटी पर होने वाले पुलिस हवलदार सुनील बनसोड तथा उनके सहयोगी घटना स्थल पर पहुंचे.तथा समीपस्थ सोलार एक्सप्लोसिव्ह लिमिटेड कंपनी में फोन कर वहां से फायर ब्रिगेड मंगवाया. सोलार एक्सप्लोसिव्ह लिमिटेड कंपनी के फायर ब्रिगेड से दो घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक ट्रक तथा उसमें लदा कोयले का भारी नुकसान हो चुका था. इस घटना में कितने का नुकसान हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. कोंढाली पुलिस जांच कर रही है.