कोंढाली में जिला स्तरीय डॉजबॉल स्पर्धा प्रारंभ लखोटिया भूतड़ा जूनियर कॉलेज मैदान में खेले गए डॉज बाल मैच

खेल एवं युवा सेवा निदेशालय, पुणे , जिला खेल परिषद तथा जिला खेल अधिकारी कार्यालय, नागपुर के सहयोग से वर्ष 2022-2023 के लिए जिला स्तरीय शालेय डॉज बाल डॉज प्रतियोगिता का आयोजन 17-नवंम्बर गुरुवार को कोंढाली के लखोटिया भुतडा जूनियर कॉलेज के मैदानपर महाविद्यालय के प्राचार्य गणेश राव सेंम्बेकर , उप प्राचार्य शालिनी इंगले, वरिष्ठ नागरिक दुर्गा प्रसाद पांडेय, पर्यवेक्षक सुधीर बुटे, डॉ. निरंजन अंजनकर ने प्रमुख की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया.
दो दिवसीय जिला स्तरीय डॉजबॉल शालेय प्रतियोगिता में 17 व 18 नवंबर को जिले के शहरी(म न पा)व ग्रामीण क्षेत्रों की 11-11 टीमों ने भाग लिया।17नवंम्बर को संपन्न शहरी (म न पा)क्षेत्र के खेल स्पर्धा में केडीएम हाई स्कूल नागपुर की अंडर 19 गर्ल्स टीम और प्रहार मिलिट्री हाई स्कूल नागपुर की अंडर 17 गर्ल्स टीम ने खिताब जीता। इस मैच के आयोजन में खेल प्रशिक्षक हरीश राठी, उज्ज्वल मोटघरे, ज्ञानेश्वर भक्ते, भूषण राचेलवार ने कड़ी मेहनत की, जबकि सोहेल पठान और लिनेश भस्मे ने रेफरी की भूमिका निभाई।
पर्यवेक्षक सुधीर बुटे ने बताया कि नागपुर ग्रामीण अंचल में डॉज शालेय टीम के मैचों का आयोजन 18 नवंबर को लखोटिया भूतड़ा जूनियर कॉलेज के मैदान में होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *