राज्य परिवहन निगम वरिष्ठ नागरिकों को यातायात के लिये वरिष्ठ नागरिक लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड जारी करते हैं। लेकिन विगत अनेक माह चले हड़ताल तथा कोविड के कारण स्मार्ट कार्डों के पंजीयन तथा वितरण की प्रक्रिया नहीं हो सकी। अब स्मार्ट कार्ड प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2022 है। यह अवधि अंतिम तिथी होने की जानकारी रा प नि के अधिकारीयों द्वारा दी गयी है। वर्तमान में प्रचलित पहचान पत्र जो वरिष्ठ नागरिकों को 30 जून तक वैध रहेगा। इसके बाद यह स्मार्ट कार्ड मान्य नही होगा। रा प नि (एस टी महामंडळल) विभाग ने सूचित किया है कि प्रत्येक डिपो के तहत आने वाले क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के स्मार्ट कार्ड संबंधित व्यक्तियों को तुरंत वितरित किए जाने की व्यवस्था करने निर्देश दिये है। इस योजना के तहत कोई भी वरिष्ठ नागरिक लाभार्थी का स्मार्ट कार्ड बिना ना रहे यह भी रा प नि प्रशासन द्वारा निर्देश दिये है।भारत सरकार द्वारा जारी आधार कार्ड पर यात्रा करने की सहूलियत हैं। फिर भी एसटी रा प नि ने तीन साल पहले एसटी निगम से 50 और स्वीकृत आधार केंद्र से 100 लेकर एसटी की स्मार्ट कार्ड योजना शुरू की थी। इस स्मार्ट कार्ड को एक साल बाद नुतनीकरण कराने का सुझाव दिया गया था। हालांकि, कोरोना काल को दो साल बीत चुके हैं, और अब एसटी निगम ने वरिष्ठ नागरिक स्मार्ट कार्ड योजना के स्मार्ट कार्ड नवीनीकरण के लिए अपील की है। इसके लिये समय सीमा 30 जून है। हालांकि, जून और अगले माह बारिश के है। पहले तेज गर्म हवा के थपोडे, गर्म, हवा साथ ही बारिश के मौसम में, वरिष्ठ नागरिक कों (65 से अधिक के वरिष्ठतम लाभार्थियों को) अपनें अपनें गांवों से लगभग 45 से 50 कि मि का सफ़र तय कर काटोल डिपो जाना और वहां घंटों लाइन में खड़े होने का जोखिम भरा क़दम है। कोंढाली सरपंच केशवराव धुर्वे और उप सरपंच स्वप्निल व्यास ने वरिष्ठ नागरिकों को एस टी महामंडल द्वारा यातायात के लिये जारी स्मार्ट कार्ड योजना के नवीनीकरण (नुतनीकरण)के लिये वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ के दृष्टिकोण के चलते होनेवाली तकलिफ से बचाने के लिए काटोल डेपो के कोंढाली यातायात केंद्र पर अथवा एस टी तथा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त सुविधा केंद्र से यातायात स्मार्ट कार्ड नवीनीकरण योजना शुरू करने की मांग की है। इसी तरह स्मार्ट कार्ड योजना के नवीनीकरण के लिए 30 जून की समय सीमा 31 दिसम्बर तक बढ़ाई जाने की मांग भी स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों तथा कोंढाली क्षेत्र के सरपंच-ज्योत्स्ना मरकाम, मंगला कालबांडे, सरवरे, सुधीर गोतमारे, नरेश नागपुरे, चंद्रशेखर ढोरे, रवि जयसवाल सतीश पुंजे,नागोराव हिंगवे, पदम डेहणकर, थामस निंभोरकर, गोविंदराव परतेती, आदी सरपंचो तथा विरिष्ठ नागरिकों भास्करराव पराड, नूरमहंम शेख (चाचा), दुर्गाप्रसाद पांडे, द्वारा मांग की गयी है।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu