कैपिटल हाईट्‌स में विराजित हुए गणराज

मंगलवार को प्रथम पूजनीय रिद्धि-सिद्धि के दाता श्री गणेशजी का आगमन हुआ. सभी ओर गणपति बाप्पा मोरया की गूंज सुनाई दे रही है. इसी शृंखला में शहर के बैधनाथ चौक स्थित कैपिटल हाईट्‌स में हर साल की तरह इस साल से बडी ही धूम धाम से विघ्नहर्ता विराजमान हुए है.
गणों के अधिपति श्री गणेशजी प्रथम पूज्य हैं. सर्वप्रथम उन्हीं की पूजा की जाती है, उनके बाद अन्य देवताओं की पूजा की जाती हैं. किसी भी कर्मकांड में श्री गणेश की पूजा-आराधना सबसे पहले की जाती है. क्योंकि गणेश जी विघ्नहर्ता हैं और आने वाले सभी विघ्नों को दूर कर देते हैं. श्री गणेश जी लोक मंगल के देवता हैं, लोक मंगल उनका उद्देश्य है. परंतु जहां भी अमंगल होता है, उसे दूर करने के लिए श्री गणेश अग्रणी रहते हैं.
गणेश जी रिद्धि-सिद्धि के स्वामी हैं. इसलिए उनकी कृपा से संपदा और समृद्धि का कोई अभाव नहीं रहता. श्री गणेश जी को दूर्वा और मोदक अत्यंत प्रिय है. इसी शृंखला में मंगलवार को शहर के बैधनाथ चौक स्थित कैपिटल हाईटस में बड़े ही उत्साह और ढोल-ताशाें की गुंज में बाप्पा का आगमन हुआ.कैपिटल हाईटस में हर साल बाप्पा की स्थापना की जाती है. मंगलवार को गणपति बप्पा मोरया की गुंज में बाप्पा को लाया गया और विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर बाप्पा की स्थापना की गई. बप्पा के स्थापना के साथ ही कैपिटल हाईटस में दस दिन विविध मनोरंजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. गणपति उत्सव में आयोजित सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कैपिटल हाईटस के सभी पदाधिकारी व बीटीपी ग्रुप के फाउंडर और बीसीएन न्यूज चेयरमन सिराज शेख और कारा न्यूज की चेयरपर्सन जोया शेख का सहयोग रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *