नागपुर. भारतीय स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव तथा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर आयोजित चित्रकला स्पर्धा में शहर के युवा चित्रकारों ने कैनवास पर भारत के विविध झांकियों का चित्र उकेरकर नेताजी काे अभिवादन किया. शहर के ऐतिहासिक गांधी सागर तालाब परिसर के रमन विज्ञान केंद्र, टाटा पारसी स्कूल तथा लोकमान्य तिलक पुतला एवं गांधीगेट आदि तीन मार्गों पर यह स्पर्धा आयोजित की गई थी. इस अवसर पर महापौर दयाशंकर तिवारी के हाथों इस उपक्रम का शुभारंभ किया गया. इस समय विधायक विकास कुंभारे, विधायक प्रवीण दटके, शिक्षा समिति सभापति दिलीप दिवे, गांधीबाग जोन की सभापति श्रद्धा पाठक, शिक्षण समिति की उपसभापति सुमेधा देशपांडे, नगरसेवक संजय बालपांडे, क्रीडा अधिकारी पीयूष आंबुलकर, नेताजी सुभाषचंद्र बोस के आजाद हिंद सेनेत कैप्टन का पद संभालने वाले स्वाधिनता सेनानी गोविंदरावजी किरडे के परिवार के सदस्य सुरेश किरडे, सुवर्णा किरडे, नरेंद्र बारई, शेखर वानस्कर, श्रीकांत गडकरी, प्रकाश जिल्हारे, राजकुमार कावळे, प्रफुल्ल चरडे उपस्थित थे. कोविड प्रतिबंधात्मक नियमाें का पालन कर गांधी सागर तालाब से सटे तीन मार्गों पर 25 युवा चित्रकारों समूह तैयार कर योग्य अंतर रखकर यह व्यवस्था की गई. इस अवसर पर मान्यवरों ने कैनवास पर बश के माध्यम से ‘वंदे मातरम्’, ’जय हिंद’, ‘भारत माता की जय’ घोषवाक्य लिखकर उपक्रम का शुभारंभ किया गया. चित्रकारों द्वारा कैनवास पर उकेरे गए भारत के स्वतंत्रता के एक से बढक एक चित्र देखने लायक थे.
सभी को मिलेगी देशभक्ति की प्रेरणा
महापौर दयाशंकर तिवारी ने कहा कि युवा चित्रकारों को द्वारा साकार किए गए इन चित्रों की शहर के सार्वजनिक जगहों पर लगाया जाएगा. इन कलाकृतियों के माध्यम से शहर के विद्यार्थी, युवा, नागरिक, वरिष्ठ नागरिक आदि को देशभक्ति की प्रेरणा मिलेगी. इस समय महापौर में इस सामाजिक उपक्रम में शामिल होने वाले सभी चित्रकारों का तुलसी का पौधा देकर आभार व्यक्त किया.