नागपुर। (नामेस)। जेल ब्रेक के सूत्रधार राजा गौस के साथी शोएब सलीम खान ने जेल में अधिकारी पर हमला कर दिया. यह घटना सोमवार की शाम हुई. राजा गौस ने अपने साथियों की मदद से 2015 में नागपुर जेल ब्रेक किया था. वह जेल की सुरक्षा को ठेंगा बताकर साथियों सहित दीवार फांदकर फरार हो गया था. इस प्रकरण से नागपुर जेल देश भर की चर्चा में आ गया था.
राजा का साथी मानकापुर निवासी शोएब सलीम खान भी जेल ब्रेक में गिरफ्तार है. बेहद गंभीर मामला होने से शोएब को बड़ी गोल के स्वतंत्र कक्ष में रखा गया था. 17 फरवरी को नियमित जांच में शोएब के कक्ष से मेडिसीन टेबलेट और सात से आठ इंच लंबाई का नोकदार तार जब्त किया गया. इसके बाद से शोएब संतप्त था. सोमवार की दोपहर 4.30 बजे जेल अधिकारी हेमंत इंगोले अपने कार्यालय के बाहर काम कर रहे थे. उसी वक्त शोएब ने इंगोले की पिटाई कर दी. हमले में इंगोले जख्मी हो गए. इस घटना से जेल में खलबली मच गई. इंगोले की शिकायत पर धंतोली पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने तथा मारपीट करने का मामला दर्ज किया है.
सुरक्षा गार्ड पर जानलेवा हमला
नागपुर। लकड़गंज के स्माल फैक्ट्री में शीतल इंडस्ट्रीज के गार्ड को राफ्टर से मारकर जख्मी कर दिया गया. गरोबा मैदान निवासी 50 वर्षीय उमेश खंडाईत सोमवार की रात गार्ड ड्यूटी कर रहे थे. रात 1 बजे अज्ञात आरोपी वहां आया. उसने खंडाईत को वहां से जाने को कहा. खंडाईत के इनकार करने पर रॉफ्टर से वार करके जख्मी कर दिया. लकड़गंज पुलिस हमले का मामला दर्ज किया है.