केरल में वाइफ स्वैपिंग रैकेट का भंडाफोड़

तिरुवनंतपुरम. केरल के कोट्टायम में एक वाइफ स्वैपिंग रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. रैकेट चलाने वाले 7 लोगों को रविवार को पुलिस हिरासत में लिया गया. एक सदस्य की पत्नी की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने कहा कि 7 लोग गिरफ्तार किए गए हैं और 25 लोगों पर नजर रखी जा रही है. अगले कुछ दिनों में और लोगों की गिरफ्तारी होगी. महिला ने करूकाचल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति ने  उसे दूसरे पुरुषों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. महिला ने बताया कि उसके साथ अननैचुरल सेक्स किया गया. आरोपी पति को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस को बड़े नेटवर्क के सुराग मिले. पुलिस ने बताया है कि रैकेट से करीब 1000 कपल्स जुड़े थे. गिरफ्तार किए गए लोग कोट्टायम, पथनमथिट्टा और अलापुझा जिले के हैं. कराकुचल पुलिस ने बताया कि यह रैकेट फेसबुक और टेलीग्राम जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑपरेट करता था. रैकेट के सदस्यों में कई हाई-प्रोफाइल लोग भी शामिल हैं. रैकेट में शामिल कपल्स जब भी मिलते थे, अपनी पत्नियों को एक्सचेंज करते थे.

‘कपल स्वैपिंग’ ग्रुप में एक्सचेंज की जाती थीं पत्नियां
एक अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए एक-जैसे लोगों को चुना जाता था और प्राइवेट ‘कपल स्वैपिंग’ ग्रुप्स में पत्नियां एक्सचेंज की जाती थीं. इस रैकेट से कई लोग फेसबुक से जुड़े थे. रैकेट फेक सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करता था, इसलिए इससे जुड़े सभी लोगों को पकड़ पाने में समय लगेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *