नई दिल्ली। (एजेंसी)।
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में चल रही जांच पर गुरुवार को नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे की ‘रेड कारपेट’ गिरफ्तारी ने आंदोलन कर रहे किसानों के गुस्से को भड़का दिया है।अजय मिश्र को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग करते हुए टिकैत ने कहा कि आरोपी के पिता अगर पद पर बने रहेंगे, तो निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती।भाकियू नेता ने कहा कि 18 अक्तूबर को रेल रोको प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाकियू 26 अक्तूबर को लखनऊ में विशाल किसान पंचायत आयोजित करेगी। मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र को पिछले सप्ताह 12 घंटों तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। आशीष पर आरोप है कि तीन अक्तूबर को लखीमपुर खीरी में जिन कारों की टक्कर से चार किसानों की मौत हुई थी, उनमें से किसी एक गाड़ी में आशीष भी सवार थे। भाकियू नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मंत्री के बेटे, जो घटना का मुख्य आरोपी है, की ‘रेड कारपेट’ गिरफ्तारी ने प्रदर्शनकारी किसानों के गुस्से को भड़का दिया है। टिकैत ने टप्पल कस्बे में एक कार्यक्रम में कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि तब तक बिल्कुल न्याय नहीं हो सकता, जबतक मुख्य आरोपी के मंत्री पिता को पद से नहीं हटाया जाता। मामले की जारी जांच पर असंतोष जाहिर करते हुए उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय मंत्री एसआईटी की जांच को प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि अगर अजय मिश्र को उनके पद से हटाया नहीं गया तो लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में चल रहा प्रदर्शन और तेज हो जाएगा।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu