वेकोलि अन्तरक्षेत्रीय कॅरम एवं शतरंज तथा ब्रिज प्रतियोगिता का तीन दिवसी आयोजन तडाली में किया गया, जिसमें वेकोलि नागपुर उपक्षेत्र के खिलाडिंयों के द्वारा किए गए वेहतरीन प्रदर्शन के कारण कॅरम में प्रतियोगिता के सभी वर्गो में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया हैं।वेकोलि के द्वारा वेकोलि कर्मचारियों में खेल प्रतिभा को प्रोत्साहन देने को लेकर वेकोलि अन्तरक्षेत्रीय कॅरम, शतरंज एवं ब्रिज स्पर्धा का तीन दिवसी आयोजन तडाली के सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया गया था। इस स्पर्धा में वेकोली में कार्यरत श्रमिकों के द्वारा सहभाग लिया गया। वेकोलि नागपुर क्षेत्र के खिलाडिंयों के द्वारा कॅरम के सभी प्रवर्ग में सहभाग लिया, तथा बेहतरीन प्रदर्शन के कारण जहां साबीर सिद्दीकी, जयदीप गढवाल, नदीम अख्तर, शोयब अनवर, राजेश बोरिकर सहित अब्दुल गनी ने टीम एवं व्यक्तिगत स्तर पर नाम रोशन किया हैं, वहीं पर वेकोलि नागपुर एरिया का भी नाम रोशन किया हैं। जबकि शतरंज प्रतियोगिता में वेकोलि नागपुर एरिया के खिलाडियों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया हैं। विजेताओं को वेकोलि कर्मीक निदेशक संजय कुमार के द्वारा विजेता कप एवं प्रमाणपत्र सहित नगद राशि देकर सन्मानित किया। वेकोलि कर्मचारियों की इस सफलता पर कोयला श्रमिक सभा के अध्यक्ष शिवकुमार यादव तथा वेकोलि नागपुर एरिया महाप्रबंधक आभाषचंद्र सिंह के द्वारा सभी खिलाडियों को बधाईयां देकर आगे भी वेकोलि का नाम कोलइंडिया स्तर पर उंचा करने की शुभकॉमनाए प्रदान की हैं।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu