-तीसरे दिन भी हंगामेदार रहा संसद का शीतकालीन सत्र
-दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस भेजा
नई दिल्ली. संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी दोनों सदनों की कार्यवाही की शुरुआत काफी हंगामेदार रही. 11 बजे संसद की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभा सांसदों के निलंबन पर विपक्षी नेता हंगामा मचाने लगे. विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित की गई. दोपहर 3 बजे के बाद भी हंगामा नहीं थमने पर राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. दरअसल, 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्षी दल भड़के हुए हैं. विपक्ष यह निलंबन रद्द करने की मांग कर रहा है. सभापति ने निलंबित सांसदों के माफी मांगने पर फैसला वापस लेने की बात कही है लेकिन विपक्ष इसके लिए तैयार नहीं है. वहीं, कृषि कानून वापसी को लेकर किए गए आंदोलन में हुई किसानों की मौत और मुआवजे को लेकर सरकार का जवाब आज लिखित तौर पर संसद में पेश किया गया. विपक्ष ने सरकार से सवाल पूछा था कि सरकार के पास ऐसा कोई आंकड़ा है, जिसमें प्रभावित परिवारों का जिक्र हो या फिर उनकी मदद के लिए कोई प्रस्ताव हो. इस पर कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि कृषि मंत्रालय के पास मौतों का कोई रिकॉर्ड नहीं है. ऐसे में मुआवजे का सवाल ही नहीं उठता है. केंद्र के इस जवाब पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘अगर सरकार के पास 700 लोगों का रिकॉर्ड नहीं है तो उन्होंने महामारी के दौरान लाखों लोगों का डेटा कैसे जुटाया था. खड़गे ने कहा, ‘यह किसानों का अपमान है. 3 कृषि कानूनों के विरोध में 700 से अधिक किसानों की जान चली गई. केंद्र कैसे कह सकता है कि उनके पास इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है? राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को वित्तीय सहायता और एमएसपी की कानूनी गारंटी पर चर्चा की मांग की है. इसे लेकर उन्होंने सदन को सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है. वहीं, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने सदन में स्थगन प्रस्ताव भेजा है. यह प्रस्ताव खाद्यान्न, तेल, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोत्तरी पर चर्चा के लिए भेजा गया है.
गांधी की प्रतिमा के पास विपक्ष का प्रदर्शन
बुधवार को कार्यवाही शुरू होने से पहले ही सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. विपक्षी नेताओं ने संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम राज्यसभा के 12 विपक्षी सदस्यों का निलंबन रद्द करने की मांग कर रहे हैं. हम एक बैठक करेंगे और भविष्य की कार्रवाई तय करेंगे.
पिछले एक वर्ष में 32 जवान शहीद हुए
राज्यसभा में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि अक्तूबर 2020 से अक्तू्बर 2021 के दौरान 32 सुरक्षा बलों के जवानों और 19 जम्मू-कश्मीर के पुलिसकर्मियों ने विभिन्न कार्रवाई के दौरान जान गंवाई है. दिसंबर 2020 से 26 नवंबर 2021 तक 14 आतंकवादियों को पकड़ा गया और 165 आतंकवादी मारे गए. उन्होंने यह भी कहा कि असम में एनआरसी को अपडेट करने की योजना के लिए 1602.66 करोड़ रुपए की स्वीकृत लागत में से 1602.52 करोड़ रुपए असम सरकार को जारी कर दिए गए हैं.
ट्रेन के 4934 डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाए
लोकसभा में रेल मंत्रालय की ओर से ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के बारे में जानकारी दी गई. मंत्रालय ने बताया कि ट्रेन के 4934 डिब्बों में और 838 स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे पहले ही लगाए जा चुके हैं. जीपीआर की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार रेलवे के अंतर्गत अपराध की घटनाएं 2018 से 2020 के दौरान लगातार कम हुए हैं.