नागपुर।(नामेस)। ट्रांसपोर्टर के बंगले में सेंध लगाकर 16 लाख रुपए के गहने तथा नकदी 8 लाख रुपए चुराए जाने की वारदात में क्राइम ब्रांच ने अमरावती के कुख्यात सेंधमार को साथी के साथ पकड़ा है. दोनों से नकदी, गहने तथा वाहन सहित 18 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है. आरोपी नांदगांवपेठ, कटोरा, अमरावती निवासी हरीश अरुण चरडे (30) तथा नंदनवन झोपड़पट्टी निवासी रवि जुगेश्वर शर्मा (35) है. हरीश की बहन नंदनवन झोपड़पट्टी में रहती है. वह बहन के यहां आकर रहता है. उसकी बस्ती के रवि शर्मा से पहचान हुई. रवि पेंटिंग तथा मजदूरी करता है. हरीश ने उसे चोरी की टिप देने को कहा था. कुछ दिनों से रवि हिवरी नगर निवासी ट्रांसपोर्टर सत्यनारायण दरक के घर के सामने एक मकान में काम कर रहा था. दरक परिवार सहित 11 दिसंबर को बाहर गांव गए थे. रवि ने इसकी हरीश को जानकारी दी. 13 दिसंबर की रात 1.30 बजे दोनों दाेपहिया पर सवार होकर दरक के मकान पर पहुंचे. बल्ली की मदद से बालकनी में आए. वहां से घर में प्रवेश करके नकदी तथा गहने उड़ा लिये. दो घंटे बाद दरक घर पहुंचे तो चोरी का पता चला जिसके बाद क्राइम ब्रांच हरकत में आई. क्राइम ब्रांच को परिसर के सीसीटीवी से आरोपियों के लिप्त होने का पता चला. उसे रवि जुगेश्वर शर्मा घर में ही मिल गया. हरीश को अमरावती में पकड़ा गया. चोरी के बाद दोनों ने नकदी तथा पैसों का बंटवारा कर लिया था. आरोपियों से नंदनवन सहित चार स्थानों पर हुई चोरी का पता चला है. उनसे पूछताछ में अन्य वारदातों का भी पता चल सकता है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu