कुख्यात गुंडा शुभम पर एमपीडीए

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार द्वारा जरीपटका पुलिस थाना अंतर्गत कई गंभीर मामला में लिप्त कुख्यात गुंडा शुभम उर्फ सोनू उर्फ चट्या धनराज उईके (30) इंदोरा, मायानगर, जरीपटका निवासी के खिलाफ एमपीडीए की कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। उसे गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया है।शुभम उर्फ सोनू के खिलाफ इससे पहले जरीपटका पुलिस थाना अंतर्गत खुद को घायल करने शांतता भंग करने, चोरी करने, फिरौती मांगने और घातक हथियार लेकर घूमने, जान से मारने की धमकी देने और तड़ीपार होते हुए भी शहर में घूमने जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इससे पहले उसके खिलाफ परिमंडल क्रमांक-2 अंतर्गत 2 साल के लिए तडीपार भी किया गया था। तड़ीपार होते हुए भी शुभम ने शहर में मौजूद रहकर कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था। जिसके चलते ही जरीपटका पुलिस ने उसके खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव क्राइम ब्रांच के पास भेजा गया था। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने शुभम के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई कर नासिक मध्यवर्ती जेल में भेजने का आदेश जारी किया है। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर नागपुर मध्यवर्ती कारागृह में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *