तहसील के मोख गांव में एक 24 वर्षीय विवाहित युवक की आत्महत्या की घटना सोमवार को सामने आयी। कुंए में कूद कर युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सोमवार, 30 मई को सुबह 10 बजे घटित इस घटना में मोख क्र 2 के निवासी युवक प्रज्वल प्रकाश जाधव की दर्दनाक मौत से मोख गांव में हड़कंप मच गया था।
सूत्रों ने बताया की घटना के दिन मृतक प्रज्वल जाधव घरवालों से खेत जाने की बात कहते हुए बाइक पर निकला तो था लेकिन 10 बजे मृत शरीर ज्ञानेश्वर बाबाराव तनमने के खेत से सटे एक कुएं में नजर आया। कुछ ही देर में गांव में आग की तरह फैली इस घटना के बाद गांव के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पहुंचे। इस घटना में मृतक युवा प्रज्वल जाधव की शिनाख्त होते ही, लोग सख्ते में पड़ गए। इस घटना की सूचना तत्काल दिग्रस पुलीस थाने के पुलीस निरीक्षक पांडुरंग फाडे को दी गई। जिसके बाद पुलीस रवींद्र जगताप और ब्रम्हदेव टाले ने घटनास्थल पहुंच कर जांच पड़ताल की और ग्रामीणों की मदद से प्रज्वल के शव को खटिया पर रस्सी से बांध कर बाहर निकाला गया। इसके बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दिग्रस के ग्रामीण अस्पताल में रवाना किया गया। ज्ञात हो कि मृतक प्रज्वल का विवाह मात्र 3 माह पहले हुआ था। प्रज्वल पर कुएं में कूद कर जान देने की नौबत क्यों आयी, इसकी वजह फिलहाल सामने नही आयी है। जाधव परिवार के पास 3 एकड़ खेत है, लेकिन खेत कर्ज में डूबा होने की जानकारी सूत्रों ने दी है। बहरहाल मृतक के परिवार में माँ, पिता, पत्नी और बहन आदि है। इस मामले में दिग्रस पुलीस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच पुलीस निरक्षक पांडुरंग फाडे के मार्गदर्शन में रवींद्र जगताप और ब्रह्मदेव टाले कर रहे है।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu