मुंबई. नासिक के मनमाड के करीब माल ढोने वाली किसान एक्सप्रेस गाड़ी के दो डब्बे पटरी से उतरने की घटना सामने आई है. मनमाड से दो किलोमीटर की दूरी पर यह दुर्घटना हुई है. यह गाड़ी पुणे से दानापुर की ओर जा रही थी. मनमाड के पास आकर उसके दो डब्बे पटरी से उतर गए. ज्यादा स्पीड में ना होने की वजह से बड़ी दुर्घटना टल गई. घटना की जानकारी मिलते ही रेल अधिकारी और रेलवे की टेक्निकल टीम के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए. पटरी से उतरे हुए डिब्बे को किनारे लगाने का काम शुरू है. इस दुर्घटना की वजह से पुणे की ओर जाने वाली रेल यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है. पिछले 15 दिनों में यह दूसरी और 2 महीने में चौथी रेल दुर्घटना है. दो दिनों पहले हटिया-राउरकेला रेलवे लाइन पर शनिवार रात एक भीषण दुर्घटना में दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. ये हादसा रात 10 बजे हुआ घटना कुरकुरा रेलवे स्टेशन के पास हुई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक मालगाड़ी राउरकेला से रांची की ओर जा रही थी और दूसरी मालगाड़ी रांची से राउरकेला की तरफ जा रही थी, तभी रात 10 बजे ये दोनों मालगाड़ियां कुरकुरा रेलवे स्टेशन के पास आमने-सामने से टकरा गईं
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu