किसान आंदोलन जारी रहेगा, 29 को संसद तक ट्रैक्टर मार्च

 नई दिल्ली। (एजेंसी)।

किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है. दर्शन पाल सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आज की बैठक में फैसला लिया गया कि हमारे 22, 26 और 29 नवंबर को जो कार्यक्रम होने वाले हैं वो जारी रहेंगे. दर्शन पाल सिंह ने आगे कहा कि 22 को लखनऊ रैली, 26 को पूरे देश में किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने पर जश्न मनाया जाएगा और 29 को संसद तक ट्रैक्टर मार्च होगा. बताया गया है कि आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान संसद तक प्रस्तावित दैनिक ट्रैक्टर मार्च को अभी रद्द नहीं किया गया है और इस बारे में अंतिम फैसला तथा किसान आंदोलन की आगे की रूपरेखा के बारे में निर्णय रविवार को एक बैठक में लिया जाएगा. किसान नेताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी.  किसान संगठनों के संघ संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों के एक साल पूरा होने के मौके पर 29 नवंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के दौरान रोजाना संसद तक 500 किसान शांतिपूर्ण ट्रैक्टर मार्च में भाग लेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *