किसानो के खाते में हो रही अनुदान की राशी जमा विधायक का प्रयास रंग लाया

16, 17, 18 जुलै माह में तालुका में अतिवृष्टी का तडका बैठा। जिसमें तालुकाके करीब दो सौ से ढाई सौ मिली बरसात में बड़े प्रमाण में नुकसान हुआ। इस भारी बरसात में ग्रामीण भाग के साथ ही शहर का भी भारी मात्रा में नुकसान हुआ। इस की सुध लेते हुए विधायक समीर कुणावार ने सतत प्रयास करके उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने को मजबूर किया। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बाढ़ से हुए भारी नुकसान को देखते उन्होंने तात्काल पंचनामा करने के आदेश दिये। और इसके फलस्वरूप हिंगणघाट विधानसभा क्षेत्र के 1635 लोगो को रोख रक्कम दी गई। साथ ही किसानो की हालत देखते उनके अनुदान की रकम में बाढ़ करने के लिए विशेष प्रयास किए। विधायक ने उप मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री से चर्चा करके 130 करोड़ रुपए का अनुदान किसानो के मंजूर करवाया। जिसमें हिंगणघाट तालुका को 69.42 करोड़ , समुद्रपुर तालुका को 50 .29 करोड़, और सिंदी रेल्वे के लिए 9 करोड़ मिले। विधायक के अथक प्रयास से पहिले टप्पे में हिंगणघाट तालुका के 23 हजार 534 पात्र किसानो को लाभ मिलने वाला है। इसके तहत हिंगणघाट तहसिल कार्यालय को 39.45 करोड़ का धनादेश आयडीबीआय बॅक शाखा हिंगणघाट के बॅक व्यवस्थापक को सुपृद किया गया। शासन ने हिंगणघाट समुद्रपुर सिंदी रेल्वे विधानसभा क्षेत्र के किसानो ने विधायक के प्रयास से मिली सहायता पर विधायक कुणावार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्य मंत्री देवेद्र फडवनिस का आभार माना। इस वक्त तहसिलदार सतीश मासाल, नायब तहसिलदार, तालुका के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *