किसानो का हुआ भारी नुकसान

कलमेश्वर तहसील में शाम 6.30 बजे अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज रफ्तार से बारिश होने लगी। आसमान में बिजलियों की गड़गड़ाहट से पूरा आसमान चमकने लगा,आधे घण्टे तक बारिश के बरसने के बाद तेज हवाओं के साथ बड़ी बड़ी बूंदों की बारिश होने लगी, देखते देखते सड़को पर भारी मात्रा में पानी जमा होने लगा, बारिश तकरीबन 8,बजे तक चलती रही। जहां का व्यक्ति वही पर रुक गया। दो दिन पूर्व ही हवामान खाते ने नागपुर जिले से मानसून के चले जाने का अनुमान लगाया गया था, पर बारिश ने आकर हवामान के अंदाज पर पानी फेर दिया। सोमवार को हुई तेज बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी, कई किसानों के खेतों में कटाई करके रखी गई फसले पूरी तरह बर्बाद हो गई, किसानों को पूरी तरह फसले खराब होने का डर किसानों को लग रहा है। थोड़ी बहुत फसल हाथ मे आने की उम्मीद लगी थी उसपर भी आज ग्रहण लग गया। कलमेश्वर औद्योगिक परिसर में बारिश से काफी नुकसान हुआ। कंपनियों में शेड के बाहर रखा रो मटीरियल के भीग जाने से भारी नुकसान होने की जानकारी एम,आय,डी,सी, एसोशिएशन के अध्यक्ष मोहिते ने दी।तेज हवा के साथ बारिश होने के कारण विधुत बिजली बंद हो जाने के कारण अंधेरे में कंपनी में काम करने वाले कामगारों को बाहर पड़ा मैटेरियल उठाने समय लग गया। उसके कारण भारी नुकसान पहुंचा। कलमेश्वर तहसीलदार सचिन यादव ने बारिश के नुकसान का जायजा लेकर किसानों को मदद देने का प्रयास करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *