किसानों के लिए सुपर ऐप लॉन्च करेगी सरकार

नई दिल्ली. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के लिए सुपर ऐप लॉन्च करने की योजना बना रही है. इसके पीछे का उद्देश्य यह है कि उन्हें फसल, उत्पादन, कटाई के बाद प्रबंधन, मौसम व मार्केट अपडेट्स और फसलों के लिए जारी होने वाली एडवाइजरी जैसी तमाम जानकारियां एक ही जगह पर उपलब्ध हो सकें. इस दिशा में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है. स्मार्टफोन की उपलब्धता और इंटरनेट की बढ़ती पहुंच को देखते हुए सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई ऐप लॉन्च किए गए हैं. हर ऐप किसी न किसी विशेष मुद्दे को फोकस या कवर करता है. ऐसे में अलग-अलग तैयार इन ऐप्स की संख्या अधिक है. किसानों को कृषि से जुड़े सभी ऐप्स को फोन में रखना संभव नहीं है. ऐसे में सरकार की योजना से उन्हें फायदा होगा और अब कृषि से जुड़े अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की बजाय एक से सारा काम हो जाया करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि मंत्रालय किसान सुविधा, पूसा कृषि, एम किसान, शेतकरी मासिक एंड्रॉयड ऐप, फार्म-ओ-पीडिया, फसल बीमा एंड्रॉयड ऐप, एग्री मार्केट, इफको किसान और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कृषि ज्ञान समेत कई अन्य ऐप को मिलाकर एक ही ऐप तैयार करने की योजना पर काम कर रहा है. इसके साथ ही सुपर ऐप में सरकारी संस्थाओं जैसे कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और इससे जुड़े संस्था, राज्य कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र एवं अन्य विभागों के किसानों के लिए बनाए गए ऐप को भी इसमें मिला दिया जाएगा.

कुछ हफ्तों में ऐप लॉन्च करने की योजना
मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि सभी ऐप को मिलाकर एक सुपर ऐप तैयार करने से किसानों को एक ही जगह पर सारी सुविधा मिल जाया करेगी. उन्हें अलग-अलग ऐप रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब एक सुपर ऐप के जरिए वे अलग-अलग तरह की जानकारी हासिल कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *