नागपुर।(नामेस)।
वाड़ी थानांतर्गत दुर्गधामना परिसर में सोमवार को हुई सनसनीखेज घटना में शामिल आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने उसे 25 अक्तूबर तक पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया है. मृतक किशोर की बहन को भी पुलिस ने महिला बाल सुधार गृह रखा है. वाड़ी पुलिस थाने के दुर्गधामना परिसर में सोमवार को 12 वर्षीय बालक की संदेहास्पद मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था और जांच में पुलिस को पता चला कि बहन के ब्वायफ्रेंड ने ही बालक की गला घोटकर हत्या की थी. देर रात मामले की गुत्थी सुलझ गई और पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.पकड़ा गया आरोपी विवेकानंदनगर, दुर्गधामना निवासी स्नेहल सोनपिपले (18) है. मृतक 12 वर्षीय सूर्या (नाम बदला हुआ) और आरोपी एक ही इलाके में रहते है. सूर्या के माता-पिता मजदूरी करके परिवार चलाते है. उसे रोशनी (नाम बदला) बड़ी बहन भी है. उसके स्नेहल के रोशनी के साथ प्रेम संबंध है. सोमवार दोपहर करीब 2.30 बजे के द्वारा टेप पट्टी लाने के लिए 5 रुपये देकर बहाने से उसकी नाबालिग बहन ने उसे घर से बाहर भेजा था.इसी दौरान स्नेहल उसके घर पर आया. कुछ देर बाद सूर्या घर लौटा तो स्नेहल को रोशनी के साथ आपत्तीजनक हालत में देखा. इससे पहले कि वह कुछ बोलता या समझता स्नेहल और रोशनी ने सूर्या को समझाना शुरु कर दिया. सूर्या ने माता-पिता से शिकायत करने की चेतावनी दी. वह कुछ सुनने को तैयार नहीं था. उसे उत्तेजित होते देख स्नेहल ने मारपीट शुरु कर दी. रोशनी की चुन्नी लेकर उसकी आंखों के सामने भाई का गला घोट दिया और अपनी गर्लफ्रेंड को पूरी कहानी गढ़ने की हिदायत देकर वहां से चला गया.
सीडीआर से हुआ खुलासा
पुलिस को रोशनी के बयान पर विश्वास नहीं हो रहा था. आस-पास के सभी दूकानदारों और लोगों से पूछताछ की गई लेकिन किसी ने मारपीट होते नहीं देखी थी. ऐसे में पुलिस को रोशनी पर सच छिपाने का संदेह हुआ. क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची. आस-पास के युवक ने रोशनी और स्नेहल के प्रेम संबंधों की जानकारी दी. उसके मोबाइल के सीडीआर खंगालने शुरु किए. इससे पता चला कि रोशनी लगातार स्नेहल के संपर्क में थी. घटना से पहले भी दोनों के बीच बातचीत हुई थी. पुलिसिया ढंग से पूछताछ करने पर रोशनी ने सच उगल दिया.