किशोरी के अश्चील फोटों और वीडियो निकाल गेंग रेप का मामला

सावनेर. सावनेर तहसील अंतर्गत के खापा पुलिस स्टेशन किशोरी का अश्लील फोटों वायरल कर बार-बार धमकाकर अपने साथियों के गेंग रेप के मामले में सभी नराधम आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए है.
नागपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक हर्ष पोद्दार के मार्गदर्शन में उक्त मामले की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी अजय चांदखेड़े को सौंपी गई जिससे जांच मे तेजी लाकर आरोपियों को एल.सीबी और स्थानीय पुलिस की टीम ने आरोपी धीरज हिवरकर (21), लकी धार्मिक (20), विकास हेडाऊ (23), वेदांत आवते (25), लीलाधर चौरागडे, सुशील धार्मीक, गौरव खुबाडकर, प्रणय डेकाटे, निखील धांदे, विक्की लिखार, गोलू लिखार तथा स्नेहल सुरकार है. सभी खपवासियों का समावेश है सभी आरोपियों का पुलिस ने मंगलवार तक पीसीआर हासिल किया था. सात दिवसीय पीसीआर की मीयाद 3 अक्टुबर को समाप्त होनी थी. जिससे उन सभी आरोपियों को जिला सत्र न्यायालय लेजाया गया. जहा जांच अधिकारियों को जांच प्रगती पथपर होने तथा अन्य सबूतों को जुटाने हुए आगमी दो दिनों के पुलिस रिमांड की मांग की जिसे न्यायाधीश ने मंजूर कर 5 अक्तूबर तक दो दिवसीय पीसीआर बढाकर दिया.ज्ञात हो की सभी के खिलाफ पुलिस ने भादंवि की धारा 376 (2) (एन) 376 (ड) (डअ) 354 ( अ) 354 ( ड ) 506 (4.6.11,12) सहित बालकों का लैंगिक अपराध संरक्षण अधिनियम 2012 सह धारा 67. 67 (अ ) सूचना तकनीकी ज्ञान अधिनियम 2000 की धारा को जोडा गया है सभी आरोपियो को जांच अधिकारी अजय चांदखेडे उपविभागीय पोलीस अधिकारी के निगराणीमे सावनेर थाने मे रख पुछताछ जारी है. उक्त मामले में सूत्रों की माने तो कुछ युवाओ ने प्रतिबंधीत नशिले एमडी पावडर, शराब आदि के नशे में उक्त घीनौने वारदात को अंजाम दिया. वही पीड़िता के अश्चील फोटों विडिओ अनेको को वायरल किये जाने की जानकारी निकालकर आ रही है. आगामी दो दिवसीय पीसीआर मे उपरोक्त मामलों की कड़ी जांच होने की संभावना को नाकारा नहीं जासकता.
मंगलवार को सभी 12 अपराधियों की पुलिस रिमांड की मियाद समाप्त होने तथा उन्हें पुलिस कस्टडी से बाहर निकालकर उनके स्वास्थ्य जांच तथा नागपुर लेजाए जाने की वजह से थाना परिसर में अपने कुपुत्रों को देखने के लिए सभी अपराधियों के परिजनों के साथ ही सैकड़ों तमाशबीनों की भीड़ देखी गई. सुत्र बताते है की जबसे इन आरोपियों को गीरप्तार किया है तबसे सुबह 7 बजे से 9 बजे तक परिजनों का जमावड़ा नियमित देखा जा रहा है. आगामी दो दिवसीय पुलिस रिमांड में जांच अधिकारी मामले से जुड़े कौन-कौन से तथ्य उजागर करने में सफल होते है. इस ओर सभी की नजरे बनी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *