किले कोलार घाट पर नदी में गिरा युवक

 

 

सिल्लेवाडा।

खापरखेड़ा पुलिस थाना अंतर्गत नांदा बीट में मंगलवार शाम को एक युवक कीले कोलार घाट कोलार नदी में गिरने से बह गया। इस युवक की खोजबीन जारी है । प्राप्त जानकारी अनुसार प्रमोद उर्फ टिप्पा गणपत मोहनकर उम्र 26 साल मु. वार्ड नंबर 3 नांदा कोराडी ऐसा मृतक का नाम बताया जा रहा। मृतक शराब पीने का अधिन था वह कल अधिकतर ज्यादा शराब पीकर ईधर उधर घूम रहा था । मंगलवार शाम 4 बजे किले कोलार घाट पर नदी किनारे हाथ पैर धोने गया। उसका हाथ-पैर धोते-धोते संतुलन बिगड़ने से नदी में गिर पड़ा। जहां एक ओर कोलार नदी को बांढ आने से वह बह गया। हमेशा उसे मछली पकड़ने का भी शौक था। नशे में ही नदी किनारे हाथ पर धोने के लिए गया और उसका तौल गिरने से बह गया। खापरखेड़ा पुलिस को सदर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल जाकर घटना का पंचनामा किया और उसकी स्थानीय गोताखोरों की मदद से छानबीन शुरू की। काफी-कुछ दूर तक ढूंढ़ते-ढुंढते जाने के बाद भी उसकी लाश मिल नहीं पायी। कोलार नदी की बाढ़ और अंधेरा होने से आज बुधवार फिर घटनास्थल से बिना वारेगाव तक उसके लाश की खोजबीन शुरू की। कल खापरखेडा पुलिस निरीक्षक ने सावनेर तहसीलदार को सदर घटना की जानकारी देकर रेस्क्यू ऑपरेशन द्वारा लाश को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ टीम के लिए बताया गया। खबर लिखे जाने तक टीम नहीं पहुंची और ना ही लाश मिली। खापरखेड़ा पुलिस स्थानिक गोताखोरों द्वारा लाश को ढूंढ रही। सदर घटना की नोंद कर थानेदार भटकर के मार्गदर्शन में नांदा बिट के नावेद खान एवं उनके सहकर्मी अधिक जांच कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *