कास्टिंग काउच पर रवि किशन का खुलासा

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने सिनेमा की दुनिया में होने वाले कास्टिंग काउच पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि लोग कॉफी और चाय पर बुलाते थे और मैं सोचता था कि रात मैं कौन सी कॉफी पी जाती है. सिनेमा की दुनिया में कास्टिंग काउच को लेकर कई कलाकार अपनी आप बीती बयां करते रहे हैं. अब रवि किशन ने भी इस पर बात की है.
कास्टिंग काउच के सवाल पर रवि किशन ने कहा, “वो नेचुरल प्रोसेस है. उसमें आपको तरह तरह के लोग मिलते हैं. ये दुनिया इतनी सुंदर है. आपको हर तरह के लोग मिलते हैं. रक्षक भी मिलते हैं और भक्षक भी मिलते हैं. स्ट्रगल के दिनों में आप टकराते हैं. महिलाओं को होता है तो पुरुषों को भी होता है.”
रवि किशन ने कहा कि वो कास्टिंग काउच से कभी हैरान नहीं हुए. उन्होंने कहा, “मैं कभी सरप्राइज या शॉक्ड नहीं हुआ. मुझे लगा कि इस रास्ते तो जाना ही नहीं है. क्योंकि पापा (पंडित श्याम नारायण शुक्ल) ने एक चीज़ सिखा दी थी कि ज़िंदगी में शॉर्ट कट होता ही नहीं है. अगर शॉर्ट कट है तो वो शॉर्ट लाइफ भी देता है.
रवि किशन ने कहा कि उन्होंने शुरू से ही सोचा था कि वो मेहनत करेंगे, खुद को तैयार करेंगे, थिएटर करेंगे. लंबा काम करेंगे. उन्होंने बताया कि मुझे 33-34 साल हो गए हैं और मैं अभी भी सिनेमा कर रहा हूं और अभी भी मेरी फिल्में आ रही हैं.
कास्टिंग काउच किसने किया था? उनका नाम बताने के सवाल पर रवि किशन ने कहा, “नहीं नहीं..जीवन ऐसे लोग मिलते रहते हैं..कुछ हल्का फुल्का होता है..कोई कॉफी पर बुलाता है तो कोई चाय पर. मुझे लगता था कि रात में कौन सी कॉफी पीते हैं लोग. पर आपको इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *