कारंजा ग्रामीण अस्पताल में दिन-ब-दिन सुविधाएं बढ़ रही है इसमें सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भी और सामाजिक संगठनों द्वारा भी ग्रामीण रुग्णालय को आरोग्य से जुड़ी हेल्थ सामग्री भेंट स्वरूप दी जा रही है. जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, शुद्ध जल सेवा, जनरेटर, और हाल ही में विधायक निधि से विधायक दादाराव केचे एक अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध एंबुलेंस सौंपी है.
दूसरी तरफ ग्रामीण रुग्णालय के प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर प्रभाकर वंजारी अपने डॉक्टर टीम और सहयोगी कर्मचारियों के साथ कोविड-19 से अब तक सराहनीय काम कर रहे हैं. उनके इस सराहनीय काम को सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी प्रशंसा की जा रही है. उनके इस सराहनीय काम को ध्यान में रखते हुए उनको नि नियमित वैद्यकिय अधीक्षक पद का कार्यभार सौंपा जाए ऐसी भी मांग उठ रही है. आमतौर पर देखा गया है कि यहां के ग्रामीण रुग्णालय के कुछ डॉक्टर ग्रामीण रुग्णालय में सेवा के साथ अपना खाजगी रूप से क्लीनिक चलाते हैं, लेकिन प्रभारी वैद्यकीय अधीक्षक डॉक्टर प्रभाकर बंजारी रुग्ण सेवा ही ईश्वर सेवा समझकर खाजगी रूप से क्लीनिक न चलाते हुए ग्रामीण अस्पताल में ही अपना कर्तव्य निभाते हैं. उनके कार्यकाल में मरीजों को अच्छी सेवा का लाभ मिल रहा है
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu