कानपुर.
कानपुर में जीका के 16 नए संक्रमित मंगलवार को और मिले हैं. कानपुर में जीका के 105 संक्रमित मिल चुके हैं. संक्रमितों में कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं. सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है. सीएमओ डॉ.नैपाल सिंह ने बताया कि रैपिड रिस्पांस टीमें संक्रमितों की स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं.प्रभावित क्षेत्रों में सैंपलिंग का अभियान चलाया जा रहा है. ज्यादातर रोगी एसिम्प्टोमैटिक है यानी उसमें कोई लक्षण नहीं उभरा है. सीएमओ डॉ.सिंह ने बताया कि घर-घर सर्वे किया जा रहा है. लक्षण मिलने पर लोगों की सैंपलिंग की जा रही है. सभी गर्भवतियों की सैंपलिंग के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही रेडियोलॉजी सेंटरों को भी सतर्क किया गया है. गर्भस्थ शिशु के विकास में कोई दिक्कत होती है तो तुरंत जानकारी दी जाए.