तहसिल के काचुरवाही में सांस्कृतिक समाज भवन में राजस्व विभाग की ओर से लक्ष्मी योजना कार्यक्रम 16 जून को आयोजित किया गया। उपविभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपते एवं तहसीलदार बालासाहेब म्हस्के ने लोगो से आवाहन करते हुए कहा कि लक्ष्मी योजना के अंतर्गत महिलाओं के अधिकारोंको सुरक्षित रखने की दृष्टी से महिला सशक्तिकरण के तहत अपनी मालकियत वाले व्यक्ती खुद के मर्जी से अपने मालकीयत की खेती पर कानुनन अपने पत्नी का नाम 7/12 पर खुद के बतौर सह हीस्सेदार के रुप में नाम दर्ज करा सकते है। रामटेक तहसील के काचुरवाही प,ह,नं,46 के नागरिक अपने अर्जी के साथ,7/12, 8 अ, अधिकार अभिलेख पंजी, सहधारक का संमतीपत्र 100 रुपये के स्टॅम्प पेपर पर प्रतिज्ञापत्र या लग्न पत्रिका, रेशनकार्ड, आधारकार्ड, यह कागजात के साथ तलाठी के पास आवेदन करें। इस कार्यक्रम में पंचायत समिती की पूर्व सभापति किरण धुर्वे, सरपंच शिशुपाल अतकरे, ग्राम विस्तार अधिकारी समाधान वानखेडे, पटवारी फुलबांधे, सुभाष नाटकर, सुदाम धुर्वे, लक्ष्मण चरडे, राजेश हटवार, दिलीप कोठेकर, कैलास सहारे, भोला हटवार, सहित नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu