कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए कई कार्यकर्ता

भंडारा।

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले के भंडारा जिले के दो दिवसीय दौरे को जायज ठहराते हुए भाजपा के कार्यकर्ता की किसान विरोधी नीति, महंगाई, रुपये के अवमूल्यन, सरकारी संपत्ति की बिक्री, बेरोजगारी और भाजपा के ओबीसी वर्ग विरोधी नीती तंग हो कर भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने संघ नीती विरोध करते हुये नाना पटोले, प्रदेश अध्यक्ष एवं डॉ. मोहन पंचभाई अध्यक्ष भंडारा जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में विश्वास रखते हुए भाजपा के खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राकेश कोडापे, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र गौतम, पुरुषोत्तम बावने, गंगाधर मेश्राम, रितेश वैद्य, अखिलेश कोडापे, विट्ठल हिवराडे, राजकुमार लोखंडे, योगेश पाशिन शिशुपाल भोंगडे, अशोक मेश्राम, हेमराज चचाने, सुनील मेश्राम, माधुरी उइके, मंजूषा मेश्राम, अर्चना कोडापे, जितेंद्र मेश्राम, राहुल पारधी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। प्रदेश महासचिव जिया पटेल, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष जयश्री रवि बोरकर, इंटैक के जिलाध्यक्ष धनराजभाऊ सथवाने, जिला महासचिव धनंजय तिरपुड़े, तालुका अध्यक्ष प्यारेलाल वाघमारे, शहर अध्यक्ष प्रशांतजी देशकर, सोहेल अहमद, महमूद खान, नवाब शेख, पार्षद समीम पठान, पार्षद नितिन धाकाटे, गजानन झांजाल, राजेश हटवार, शिवा गैधाने, इमरान पटेल, महेंद्र वहाने, छोटू गणवीर, सचिन फाले, रिजवान काजी, संजय चौधरी, सागर उज्वाने, विजय देशमुख, विनीत देशपांडे और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *