कांग्रेस नागपुर से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगी?

नागपुर। कांग्रेस नागपुर से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने वाली है. 28 दिसंबर को राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिन के मौके पर नागपुर में कांग्रेस पार्टी की महारैली आयोजित की गई है, परंतु तैयारी को सिर्फ 5 दिन बचे हैं. इसके चलते इतने कम समय में 10 लाख की भीड़ जमा करने की बड़ी चुनौती कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के समक्ष आ गई है. कांग्रेस की ये महत्त्वाकांक्षी सभा दिघोरी नाका उमरेड रोड में स्थित 80 एकड़ के विशाल मैदान में होने वाली है.
हालांकि इस सभा को लेकर कांग्रेस में बहुत उत्साह नज़र नहीं आ रहा है. कांग्रेस के शहराध्यक्ष और विधायक विकास ठाकरे सभा अपने निर्वाचन क्षेत्र में नहीं होने के कारण बहुत उत्सुक नहीं है. महत्वपूर्ण बात यह है कि आगामी 25 दिसंबर को विधायक विकास ठाकरे के बेटे का विवाह है. इस विवाह में भी 10 से 15 हजार लोगों के आने की संभावना है. इसके चलते ठाकरे पहले बेटे की शादी को प्राथमिकता दे रहे हैं.
राज्य विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन के दौरान 19 दिसंबर को नागपुर के होटल ली मेरिडियन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद मुकुल वासनिक की प्रमुख उपस्थिति में कांग्रेस नेताओं की बैठक संपन्न हुई थी. बैठक में सभा की तारीख तय की गई थी. इसके चलते इतने कम समय में भीड़ जमा करने की बड़ी चुनौती कांग्रेस के समक्ष आ गई है.
कांग्रेस की इस महारैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्षा सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, कांग्रेस पार्टी के सभी मुख्यमंत्री, वर्किंग कमेटी के सभी सदस्य, विधानमंडल के नेता, विरोधी दल के नेता, देश भर के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उपस्थित रहने वाले हैं. यह जानकारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने दी है.
प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने इस मौके पर कहा कि नागपुर में होने वाली महारैली में राज्य भर से 10 लाख लोग उपस्थित रहेंगे. कांग्रेस के नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, पार्टी के सभी सेल व विभाग इस महारैली की सफलता के लिए प्रयास कर रहे हैं.
पटोले ने कहा, लोकसभा चुनाव अब केवल तीन माह दूर है. इसके चलते ये महारैली कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह व ऊर्जा का निर्माण करने का काम करेगी. नागपुर में होने वाली यह महारैली ऐतिहासिक होगी और देश में परिवर्तन का संकेत देने वाली साबित होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *