नागपूर – राज्य कामगार विमा सोसायटी अस्पताल में कई दिनोंसे एमटीएस कर्मचारीयो को वेतन नहीं दिया जा रहा जिस कारण आज एमटीएस कर्मचारीयो द्वारा अपनी मांग को लेकर आंदोलन किया .इस आंदोलन के दौरान पुलिस आंदोलनकारियों पर आक्रमक हुई और हातापाई पर उतर आई जिसमे आंदोलनकारि युवक की तबियत ख़राब हुई जिस कारन आंदोलनकारियों द्वारा तीव्र रोष व्यक्त किया गया .
पुरा मामल ऐसा है के विमा अस्पताल में कई दिनोंसे मल्टी टास्किंग स्टाफ कर्मचारीयो को वेतन नहीं मिल रहा इसी के साथ हर महीने वेंडर द्वारा पेमेंट से कुछ हिस्सा कर्मचारियों से मांगा जाता है नहीं देने पर कर्मचारियों को काम से निकलने की धमकिया भी दी जाती है ऐसा कर्मचारीयों और युवक कांग्रेस पदाधिकारी द्वारा बताया जा रहा है.
इसके साथ जल्द से जल्द वेतन दिया जाएं और वेंडर द्वारा हो रही बदमाशी पर रोक लगाई जाये यही मांग कर्मचारियों द्वारा यही की जा रही थी.इसी दौरान पुलिस आक्रमक हुई और आंदोलनकारियों के साथ हातापायी पर उतर आई जिसमे युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता की तबियत बिघड गई .जिस कारन आंदोलनकारियों का रोष देखने मिला .कर्मचारी अपनी मांग को लेकर आंदोलन क़र रहे थे, न्याय की गुहार लगा रहे थे, इस दौरान पुलिस ने इन आंदोलनकारियों के साथ जिस तरह का बर्ताव किया वो कहा तक सही था यह भी एक सवाल है.