कांग्रेस का देशव्यापी महंगाई मुक्त भारत अभियान 31 मार्च से

नई दिल्ली। (एजेंसी)। एक के बाद एक चुनावों में हार का सामना कर रही कांग्रेस पार्टी महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरकर जनाधार वापस पाने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस 31 मार्च से 7 अप्रैल के बीच देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई मुक्त भारत अभियान  चलाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार लोगों को कंगाल कर अपना खजाना भरने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि देश में लगातार बढ़ती महंगाई और तेल की कीमतों के खिलाफ राहुल और प्रियंका गांधी देशव्यापी प्रदर्शन में शामिल होंगे। सुरजेवाला ने कहा कि सरकार लगातार तेल के दाम बढ़ाकर लोगों की जेब में छेद कर रही है? क्या सरकार को गरीबों की जरा सी भी चिंता है? पिछले पांच दिन में लगातार चौथे दिन बढ़ी तेल की कीमतों को लेकर सुरजेवाला ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरी बेशर्मी के साथ जनता को लूट रही है। दूसरी तरफ राहुल गांधी ने भी लगातार बढ़ रही तेल की कीमतों को लेकर सरकार पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा- राजा महल में जाने की तैयारी कर रहा है, जबकि जनता महंगाई के बोझ तले दबी जा रही है। गौरतलब है कि पिछले पांच दिनों में से चार दिन तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है। शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सरकार का कहना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से तेल के दाम बढ़ रहे हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बाद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने भी तेल की बढ़ती कीमतों के लिए रूस-यूक्रेन युद्ध को जिम्मेदार ठहराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *