कलोडे चौक का अतिक्रमण रद्द कर स्थायी पट्टे देने की मांग

शहर के कलोडे चौक नजिक के जगह पर पिछले 20 से 25 साल से गरीब परिवारो का वास्तव और छोटे मोटे दुकान के माध्यम से व्यवसाय शुरू है। उमेद महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जिवंनोन्नती अभियान वर्धा के कार्यालय से इन सभी अतिक्रमणं धारको को अतिक्रमण हटाने के संदर्भ में पत्र दिए गए है।
अनेक वर्ष से उदरनिर्वाह, तथा व्यवसाय करने वाले को उनके जागह से उठाया गया तो वे सभी और उनके परिवार पर भूखे मारने की नौबत आएंगी। साथ ही वे बेरोजगार हो जाएगै। इसे देखते हुए अतिक्रमण रद्द करके उन्हे स्थायी पट्टे देने की मांग राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के प्रदेश सरचिटणीस अतुल वंदिले ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में की गई है। हिंगणघाट के उपविभागीय अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
उमेद महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जिवंनोन्नती अभियान वर्धा के पत्र नुसार उस जगह पर हो रहे योजनाएं का लाभ इन अतिक्रमण धारको भी दिया जाय। उन्हे वर्धिनी विक्री केंद्र में 10×10 का प्लाट देकर उन्हे स्थाई करने पर वे बेरोजगार नही होंगे, ऐसी मांग की गई। ज्ञापन देते वक्त सुनील भुते, किशोर भजभूजे, विलास वाघमारे, आशिष इरखडे, अंकुश कुंचलवर, अमर बकाने, पप्पू भाई शेख, विजू वैद्य, राजू ढोरे, सुभाष पवार, दिवाकर वाघमारे, प्रवीण घोल्हर, चिकू सहारे, ईजाज भाई, आसिफ शेख, बाया पवार, देउबाई पवार, सुशिला लसकर सहित असंख्य अतिक्रमण धारक व राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *