कन्हान।
कन्हान के तारसा रोड से गहू हिवरा चाचेर मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर पाबंदी लगा दी गई है।30 सितंबर से इस पर अमल होगा।उक्त विषय में सोमवार को नगर परिषद की नई इमारत में सभा बुलाई गई थी। इसमें क्षेत्रीय विधायक एड आशीष जायसवाल, शिवसेना के उपजिला प्रमुख वर्धराज पिल्ले, नगराध्यक्ष करुणा आष्टनकर उपाध्यक्ष डायनल शेंडे, न.प प्रभारी सीओ हर्षल गायकवाड़, ओरिएंटल कंपनी के प्रशांत बर्गी, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नागपुर दीपक काले, थानेदार विलास काले व नगरवासी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि नागपुर जबलपुर महामार्ग पर बोरडा परिसर में ओरिएंटल कंपनी का टोल नाका है।टैक्स बचाने के लिए सभा में सिहोरा मार्ग पर चलने वाले भारी वाहनों के परिवहन का विरोध किया गया। ज्ञात हो कि, 17 सितंबर को शिवसेना के उपजिला प्रमुख वर्धराज पिल्ले ने गहुहिवरा मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद करने की मांग की थी।जिसके पश्चात 22 सितंबर को कन्हान नगर विकास आघाड़ी के गट नेता राजेंद्र शेंदरे ने गहुहिवरा क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के हस्ताक्षर का एक ज्ञापन कन्हान पुलिस स्टेशन में सौंपा था। जिसमें कन्हान, गहुहिवरा, चाचेर मार्ग पर पिछले कई दिनों से कोयला, रेत के 14 तथा 20 चक्के वाहनों का परिवहन शुरू होने की बात कही गई।यह मार्ग केवल 10 से 12 फीट का होने से तथा इन भारी वाहनों के आवागमन से इस मार्ग पर चलने वाली छोटी गाड़ी तथा नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद करने के लिए 8 सितंबर को नप की साधारण सभा में प्रस्ताव मंजूर किया गया था। जिसके पश्चात कन्हान के थानेदार विलास काले ने प्रस्तावित आंदोलन की सूचना देने वाले नेताओं को कन्हान पुलिस स्टेशन में बुलाकर उन्हें आंदोलन न करने की विनती की तथा 27 सितंबर को विधायक आशीष जयस्वाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। सभा में गहुहिवरा गांव से जाने वाले भारी वाहनों का यातायात बंद करने के लिए राष्ट्रीय महामार्ग पर स्थित टोल नाके पर लोकल ट्रांसपोर्टरों को आर्थिक रियायत देने का सुझाव दिया। यदि ट्रांसपोर्टरों को टोल नाके पर आर्थिक रियायत नहीं दी गई तो 30 सितंबर से टोल नाके पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। इस अवसर पर नप, सहित नगर के पार्षद व बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।