नगर परिषद कन्हान पिपरी की 17 सदस्यों वाली नगर परिषद में मात्र 5 नगरसेवकों के द्वारा कन्हान की जनता के लिए सन 2023_24 के लिए प्रस्तावित 86 करोंड 56 लाख का अनुमानित बजट पास कर दिया,तथा इस बजट को लेकर जहां भाजपा के सभी नगरसेवक दूर रहें,वहीं पर कांग्रेस की रेखा टोहने एवं पुष्पा कावडकर ने समय पर पाला बदलकर बजट पास करने में अहम भूमिका निभाई हैं.
कन्हान नगर परिषद में ग्रोमोर वेचर्स को लेकर सभी 16 नगरसेवक जहां एक होकर कन्हान नप अध्यक्ष के खिलाफ बिगुल फूक दिया था,वहीं 28 फरवरी को दोपहर 2 बजे आयोजित अर्थसंकल्पीय अंदाजपत्रक 2023_24 को लेकर मिटिंग का आयोजन किया गया.इस बजट को पास कराने में कांग्रेस के राजेश यादव ने अहम भूमिका निभाई हैं.इस बजट को लेकर सत्ता एवं विपक्ष के द्वारा सार्वजनिक बहिष्कार करने का निर्धारित किया गया था.इस बजट को लेकर नप अध्यक्ष एवं सीओं के द्वारा नगरसेवक राजेश यादव को कौनसा आश्वसन दिया गया,कि राजेश यादव के द्वारा कांग्रेस की पुष्पा कावडकर एवं रेखा टोहने को भी अपने साथ लेकर शिवसेना की मोनिका पौनीकर को मिलाकर कुल 5 नगरसेवकों सहित कन्हान नप अध्यक्ष ने मिलकर 86 करोड 56 लाख का बजट पास कर दिया हैं.इस बजट प्रस्ताव के पास होने के बाद क्या राजेश यादव ग्रोमोर वेचर्स पर कन्हान के नागरिकों एवं बचे हुए सभी 11 नगरसेवकों को फिर से गुमराह कर पाएगें,यह समय के गर्भ में हैं.इस बजट के पास होने के साथ ही आने वाले समय में कन्हान के नागरिकों को 8 लाख रूपए में मोटर दुरूस्ती,2 लाख रूपए के कृतिम तलाव,नैसर्गिक आपत्ती व्यवस्थापन के लिए 5 लाख रूपए खर्च करते हुए आसानी से देख पाएगें.15वें वित्त आयोग अंर्तगत घनकचरा व्यवस्थापन के लिए 2023_24 में 1 करोंड 50 लाख का प्रावधान किया गया हैं,जबकि घनकचरा प्रक्रिया पर 35 लाख रूपए खर्च करने का प्रावधान किया गया हैं.इस बजट में वर्षीक पानी आपुर्ती के लिए 60 लाख तथा सार्वजनिक शौचालय के लिए 25 लाख तथा व्यक्तिगत शौचालय के लिए 10 लाख का प्रावधान किया गया हैं.इसी क्रम में स्वच्छ महाराष्ट्र निधी अंर्तगत 5 लाख रूपए के वृझ कन्हान क्षेत्र में लगाए जाएगें.इस बजट प्रक्रिया ने जहां पक्ष_विपक्ष की बढती एकता पर नगरसेवक राजेश यादव ने फिर से विराम लगा दिया हैं,वहीं पर 9 मार्च को होने वाली तहकूब सभा में यादव क्या भूमिका निभाते हैं,यह समय के गर्भ में छिपा हुआ हैं.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu